सहारनपुर : सहारनपुर के थाना सरसावा इलाके में तेज रफ्तार ऑडी कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चला रहा है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि रविवार की देर रात सहारनपुर के थाना सरसावा इलाके में अंबाला की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ऑडी कार बलवंतपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर आगे चल रही दो बाइकों से टकरा गई। तेज रफ्तार ऑडी कार ने आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर लगते ही ऑडी कार के परखच्चे उड़ गए।
इसकी चपेट में आगे चल रहे बाइक सवार भी आ गए। हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
इसमें शिवा पुत्र राजकुमार और अमन पुत्र जयकिशन निवासी सरसावा की मौत हो गई, जबकि सोनू, रणवीर, राव टीपू, जावेद घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। हादसे में ट्रैक्टर चालक और कार चालक भी घायल हो गए।