कन्नौज हादसा : यूपी के कन्नौज जिले से गुजरने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सुबह करीब 4 बजे के आसपास एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा हैँ कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ ट्रक से जा टकरा गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे। हादसे में कार सवार 4 डॉक्टरों समेत 5 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सैफई मैडिकल कॉलेज में उपचार के भेज दिया गया दिया। आनन फानन में मुके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ पांच डॉक्टरों की मौत से जहां स्वास्थ्य विभाग के शोक की लहर है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक डाक्टर इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीजीआई में नियुक्त थे।
आपको बता दें कि सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों एक एक टीम लखनऊ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई थी। बुधवार की सुबह करीब चार बजे सभी डॉक्टर कार में सवार होकर लखनऊ से वापस लौट रहे थे। तभी कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 196.200 के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क हादसे में मौत के शिकार बने डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव और एक अन्य की पहचान नहीं हो पा रही है।
डॉ.जयवीर सिंह को घायल अवस्था में सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया है। कन्नौज जिले डॉ भीम राव अंबेडकर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ सी पी पाल ने बताया कि सुबह सवेरे 5 लोगो को ब्रॉड डेड लाया गया था जिसमें 4 लोगों के पास से उनके आईडी कार्ड मिले है जिनसे पता चला कि सभी मृतक पेशे से डॉक्टर है। एक अन्य की पहचान नहीं हुई है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई थी। मौके पर पहुंची ने मृतकों की शिनाख्त कर सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। एक मृतक डाक्टर कन्नौज का रहने वाला है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है। बताया गया कि चार मृतक डॉक्टर हैं और सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे हैं। एक मृतक लिपिक है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से भाग गया है। तिर्वा पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
1, मृतक डॉ अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, उम्र 29 साल, निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा,
2, मृतक डॉ संतोष कुमार पुत्र जीतनारायण उम्र 46 साल, निवासी रज पूर्वा बाग भाग 3 भदोही, सैफई मेडिकल कालेज के टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस सैफई इटावा में रहता था
3, मृतक डॉ अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर कन्नौज
4, मृतक डॉ नरेंद्र देव पुत्र राम लखन गंगवार, निवासी बाईपास रोड नियर श्यामा चरण स्कूल बरेली
5, मृतक अज्ञात
6, घायल डॉ जयवीर सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 39 साल, निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद