Saharanpur News : नहाते समय दोस्तों से डूबने का मजाक करना पड़ा महंगा, यमुना में डूबा अंबाला का युवक

Saharanpur News

सहारनपुर : हथिनीकुंड बैराज खारा परियोजना के पास यमुना नदी में दोस्तों के साथ नहा रहे युवक का मजाक करना उसकी जान पर भारी पड़ गया। नहाते समय अंबाला के युवक ने मजाक में अपने दोस्तों से कहा कि वह डूब रहा है इसलिए उसे बाहर निकालो। जैसे तैसे दोस्तों ने युवक को पानी से बाहर निकाल लिया। बाहर निकलते ही युवक न सिर्फ अपने दोस्तों पर हंसने लगा बल्कि डूबने का मजाक करना बताते हुए नहाने के लिए दोबारा नदी में चला गया। लेकिन इस बार वह सचमुच डूबने लगा और चिल्लाने लगा तो उसके दोस्त समझ गए कि वह इस बार भी मजाक कर रहा है। दोस्त मजाक समझते रहे और वह उनकी आंखों के सामने डूब गया। युवक के डूबने पर उसकी काफी तलाश की गई लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।

घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है। हरियाणा के अंबाला जिले के गांव धनोरा निवासी 18 वर्षीय मोहित पुत्र चुन्नीलाल अपने कॉलेज के आठ दोस्तों नवदीप पुत्र भूपेंद्र, सूर्या पुत्र मुकेश, वासु पुत्र जसवीर, ऋषभ पुत्र जतिंदर निवासी मुलाना, रवि पुत्र कर्मचंद निवासी कुरुक्षेत्र, दिलबर पुत्र खुदाबक्श निवासी जगाधरी, केशव भारद्वाज पुत्र प्रमोद कुमार शाहा अंबाला, रहमान पुत्र खलील निवासी थाना छप्पर यमुनानगर के साथ खारा प्रोजेक्ट के ऊपर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद सभी दोस्तों ने यमुना नदी में नहाने का मन बनाया।

सभी दोस्त एक साथ नहाने के लिए नदी में उतर गए। छात्रों ने बताया कि सभी दोस्त नहाकर बाहर आ गए थे लेकिन मोहित अभी भी नहा रहा था। अचानक वह चिल्लाने लगा कि वह डूब रहा है। सभी दोस्त उसे बचाने के लिए दौड़े और जैसे तैसे उसको पानी से बाहर निकाला गया तो वह कहने लगा कि वह तो डूबने का मजाक कर रहा था। इसके बाद मोहित दोबारा यमुना के पानी में नहाने के लिए उतर गया। इस बार उसने शोर मचाया तो दोस्तों ने समझा कि वह इस बार भी मजाक ही कर रहा है। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते मोहित सचमुच पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी बीनू सिंह और चौकी प्रभारी बादशाही बाग बिजेंद्र रावल मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर बीनू सिंह ने बताया कि घटना शाम के वक्त की है। युवक को गोताखोरों की मदद तलाश किया जा रहा है। देर शाम तक मोहित का पता नहीं चल सका था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया है। युवक के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts