सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में खनन माफियाओं का आतंक जारी है। ओवरलोड खनन वाहनों की चेकिंग कर रहे खनन अधिकारी और टीम पर खनन माफियाओं के गुर्गों ने न सिर्फ जानलेवा हमला कर दिया बल्कि गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। खनन अधिकारी को बड़ी संख्या में ट्रक चालकों और फील्डरों की भीड़ के चंगुल से निकल कर भागना पड़ा। जिससे उसकी जान बच पाई। हालांकि ट्रक चालकों और फील्डरों ने काफी दूर तक उनकी गाडी का पीछा भी किया। खनन अधिकारी की तहरीर पर 9 नामजद और 50 से ज्यादा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। खनन माफियाओं की गुंडागर्दी और खनन अधिकारी पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़िए … अवैध खनन मामले में ईडी ने की 20 ठिकानो पर छापेमारी, कांग्रेस विधायक और बीजेपी नेता समेत कई की बढ़ी मुश्किलें
आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके के यमुना तटीय क्षेत्र में खनन जोन बनाया हुआ है। जहां बड़ी संख्या में स्टोन क्रेशर लगाकर खनन कारोबार किया जा रहा है। वहीं खनन कारोबार की आड़ में कुछ खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम देकर राजस्व विभाग को करोड़ों रूपये का चुना लगा रहे हैं। जिसकी शिकायत मिलने पर शुक्रवार की देर रात खनन अधिकारी सुभाष सिंह टीम के साथ चेकिंग करने पहुंचे थे। थाना बेहट इलाके के बरथा कोरसी में खनन माफिया बिना रॉयल्टी और प्रपत्रों के खनन का परिवहन कर रहे थे। ख़ास बात ये है सभी वाहनों में क्षमता से कई गुणा ज्यादा खनन ले जाया जा रहा था। Mining
ये भी पढ़िए … NGT की रोक के बाद असलमपुर बरथा में अवैध खनन जारी, खनन माफिया रात के अँधेरे में पॉकलाइन मशीनों से कर रहे अवैध खनन
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि खनन अधिकारी सुभाष सिंह ने खनन वाहनों को रोककर खनन सबंधी प्रपत्र दिखाने को कहा तो ट्रक/ डम्पर चालकों ने प्रपत्र दिखाने की बजाये बदसलूकी शुरू कर दी। इतना ही नहीं फोन कर सभी ट्रक चालकों और अधिकारियों की रैकी करने वाले फील्डरों और खनन माफियाओं के गुर्गों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद खनन माफियाओं गुर्गों ने खनन अधिकारी और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। जैसे तैसे खनन अधिकारी सुभाष सिंह ने बोलेरो गाडी में बैठ कर जान बचानी पड़ी। इतना ही नहीं माफियाओं के गुर्गों ने उनकी गाडी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। खनन अधिकारी के चालक ने साहस दिखाते हुए मौके से गाड़ी को भगा लिया। लेकिन खनन माफियाओं ने कई किलोमीटर तक उनकी गाड़ी का पीछा किया। Mining
ये भी पढ़िए … NGT के आदेश के बाद खनन का खेल जारी, बिना पट्टे के 15 से 20 फीट तक कर दी अवैध खुदाई, राजस्व को लगा रहे करोड़ों का चूना
बताया जा रहा गाड़ी मे खनन अधिकारी सुभाष सिंह मौजूद थे। बड़ा बखेड़ा होता देख खनन अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाईं। खनन अधिकारी के ऊपर हमले की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसडीएम बेहट के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक सभी अवैध खनन कारोबारियो के गुर्गे इधर उधर हो गये थे। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब खनन विभाग और बेहट के संबंधित अधिकारी खनन जोन में सब कुछ सही होना बता रहे हैं तो फिर चेकिंग करने पहुंची खनन टीम पर हमला क्यों हुआ ? जिसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है।
आपको बता दें कि कि खनन जोन में कुछ भी सही नहीं हो रहा है। बीते सीजन में अवैध खनन कारोबारियो द्वारा कुछ अधिकारियो और कर्मचारियो की मिली भगत से नियमों को दरकिनार कर खनन स्टॉक इकट्ठा किया हुआ है। जिसे जिलाधिकारी की कड़ाई के बाद अब वह बेच नहीं पा रहे हैं। कुछ स्टोन स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा तो खनन स्टॉक को उठाने के लिए हरियाणा और हिमाचल से रवनो का इंतजाम कर लिया है और कुछ अभी भी चोरी से बेचने की फिराक में है। इसी को लेकर खनन कारोबारियो के गुर्गों में आक्रोश देखा जा रहा है और खनन अधिकारी पर हमला भी इसी कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है। बरहाल हालात कुछ भी हो खनन जोन में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। जिसका अंदाजा वायरल हो रही वीडियो से बखूबी लगाया जा सकता है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...