मेरठ/अहमदाबाद : मेरठ के पल्लवपुरम स्थित तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी एमबीए छात्र प्रियांशु जैन (24) की गुजरात के अहमदाबाद में कार सवारों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बाइक में कार की टक्कर लगने पर प्रियांशु ने चालक का विरोध किया था। इसके बाद कार सवारों ने करीब दो सौ मीटर तक उसका पीछा कर वारदात को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि प्रियांशु अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहा था। पंकज जैन अपने परिवार के साथ लावड़ रोड स्थित तिरुपति गार्डन में रहते हैं। परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गीतिका जैन और बेटा प्रियांशु हैं। पंकज का शारदा रोड पर रॉक्सी इंडस्ट्रीज नाम से ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है। पत्नी रीनू गृहिणी हैं। बेटी गीतिका शादीशुदा है। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। प्रियांशु जैन ने दो साल पहले अहमदाबाद के एक कॉलेज में एमबीए में एडमिशन लिया था। छात्र के मामा थापर नगर निवासी राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दिवाली की छुट्टी में घर आया था। दिवाली मनाने के बाद वह 4 नवंबर को कॉलेज गया था। Student Murder
रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की और जल्दी घर आने को कहा। राजीव गोयल ने बताया कि रविवार रात प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज परीक्षितदास महापात्रा के साथ बाइक पर केक खरीदने बेकरी गया था। केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से हॉस्टल लौट रहे थे। इसी दौरान बोपल चौराहे के पास उनकी बाइक एक कार से टकरा गई। प्रियांशु ने ड्राइवर से कार ठीक से चलाने को कहा। दोनों दोस्त बाइक से हॉस्टल के लिए निकल पड़े। आरोपी कार सवारों ने करीब 200 मीटर तक उनका पीछा किया और ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कार सवार युवकों ने प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
Student Murder
अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। युवक की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन बेहाल हो गए। पल्लवपुरम पुलिस की टीम छात्र के घर पहुंची। यहां पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। प्रियांशु के दोस्त पृथ्वीराज ने बोपल थाने में अज्ञात कार चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक अहमदाबाद ग्रामीण ने बताया कि बाइक सवार छात्र बेकरी से केक खरीदकर हॉस्टल जा रहे थे। रास्ते में कार सवारों से कहासुनी हो गई। छात्र बाइक लेकर आगे निकल गए। आरोपियों ने पीछा कर छात्रों की बाइक रोक ली। आरोपी चालक ने छात्रों से गाली-गलौज कर मारपीट की। इसके बाद उसने कार से चाकू निकाला और प्रियांशु पर छह से ज्यादा बार वार किए। Student Murder
प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था। इंटरव्यू के लिए नया सूट सिलवाने के लिए दोनों अपने दोस्त चैतन्य की बाइक लेकर दर्जी की दुकान पर गए थे। चाचा राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रियांशु को बड़ा आदमी बनाने के लिए इतनी दूर पढ़ाई के लिए भेजा था। किसी को अंदाजा नहीं था कि दिवाली के कुछ दिन बाद ही उन्हें यह अशुभ समाचार मिलेगा।
चाचा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु जैन लगभग हर रोज अपनी बहन गीतिका से बात करता था। उसने फोन पर कहा कि दीदी अब मेरे इंटरव्यू शुरू हो गए हैं, कंपनियां आ रही हैं और मुझे अच्छा सूट सिलवाना है। मैंने अपनी बहन से पूछा था- मैं कैसा सूट बनवाऊं जिसमें मैं अच्छा दिखूं। भाई दूज पर बहन ने भाई को तिलक लगाया और उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। तिलक लगाने के बाद बहन ने पूछा तोहफा कहां है तो उसने कहा कि अच्छी नौकरी मिलेगी तो अच्छा उपहार भी मिलेगा। Student Murder
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...