सहारनपुर : सहारनपुर के एक होटल व्यवसायी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। देहरादून में प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर होटल व्यवसायी से 10 करोड़ 71 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने न सिर्फ होटल संचालक से नौ अलग-अलग जगहों की प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली बल्कि उसका पैसा हड़प लिया है।
जालसाजों ने उसकी प्रॉपर्टी का होटल संचालक को पैसा भी नहीं दिया। हैरत की बात तो ये है कि देहरादून जिस प्रॉपर्टी को दिलाने की बात कही गई की वह मामला भी फर्जी निकला। कुतुबशेर थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि थाना नगर कोतवाली इलाके के नखाशा बाजार निवासी हाजी अशरफ अली ने थाना कुतुबशेर में तहरीर देकर बताया कि बंजारो पुल के पास उनका होटल है। खान आलमपुरा निवासी मोहम्मद मदीन उनके पास आता रहता था। उसने कहा कि उसके कुछ परिचित हैं जो प्रॉपर्टी का काम करते हैं। तुम भी प्रॉपर्टी का काम करते हो, चाहो तो मैं उनके साथ मिलकर तुम्हें अच्छी प्रॉपर्टी दिलासकता हूँ।
इसके बाद मदीन ने उसकी मुलाकात अकबर, शेर खान और आजाद खान से कराई। उसे विश्वास में लेने के बाद उसने बताया कि देहरादून में कैनाल रोड पर 2550 वर्ग गज की प्रॉपर्टी है, जो राजपुर रोड निवासी रितु एम मिस्त्राल के नाम पर है। वह अपनी प्रॉपर्टी बेचना चाहती है। होटल मालिक ने इसे खरीदने के लिए हामी भर दी। सौदा 10 करोड़ 71 लाख रुपये में तय हुआ। इस पर होटल मालिक ने कहा कि वह अभी इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता। सहारनपुर और देहरादून में उसकी कुछ प्रॉपर्टी है, उसे बेच दे, उसके बाद वह प्रॉपर्टी खरीद लेगा।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...