सहारनपुर : सहारनपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके निवास पर पहुंचकर मुलाक़ात की। इस दौरान उनके साथ नकुड विधानसभा से विधायक मुकेश चौधरी भी साथ रहे। भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को सहारनपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं तथा आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया।
नकुड विधायक मुकेश चौधरी द्वारा अपने नकुड विधानसभा क्षेत्र के गांव रेटगढ़ को हरियाणा से जोड़ने वाले पुल के लिए एक संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग योगी जी के सम्मुख रखी गई थी। और यह पूरे नकुड क्षेत्र के लिए प्रसन्नता की बात है कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा 118 करोड़ की लागत से बनने वाले इस संपर्क मार्ग के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संपर्क मार्ग के बनने के बाद क्षेत्र की जनता को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।
वहीं भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर के द्वारा मुख्यमंत्री जी को सहारनपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए, तथा विशेष कर घाड क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया। साहब सिंह पुंडीर के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के साथ साथ “इन्वेस्ट यूपी” के तहत जिले में स्थापित होनेवाले विभिन्न उद्योगों विशेषकर प्लाईवुड उद्योग की स्थापना आदि में आ रही समस्याओं और उनके निराकरण से संबंधित कई सुझाव भी दिए।
ज्ञात रहे कि सहारनपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना “इन्वेस्ट यूपी” के अंतर्गत विभिन्न उद्योगो को स्थापित करके बढ़ावा देने की योजना है, ताकि न सिर्फ सहारनपुर बल्कि पूरे पश्चिमी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी के साथ संभव हो सके।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...