Krishna Janmabhoomi Dispute :  मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को SC में दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, 

Krishna Janmabhoomi Dispute

सुप्रीम कोर्ट : श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में चार याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसलों से असहमति जताते हुए चारों अर्जियों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चार मामलों की सुनवाई होगी। इनमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद को मथुरा कोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर करना, मुस्लिम पक्ष द्वारा विवाद में कोर्ट कमीशन स्टे की मांग, सात-ग्यारह (पूरा मामला किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं) शामिल हैं।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चार मामलों की सुनवाई होगी। इनमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद को मथुरा कोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर करना, मुस्लिम पक्ष द्वारा विवाद में कोर्ट कमीशन स्टे की मांग, सात-ग्यारह (पूरा मामला किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है) शामिल हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट रिकॉल याचिका पर भी सुनवाई करेगा। रिकॉल याचिका मामले पर हाईकोर्ट ने इस मामले के सभी 18 मामलों की एक साथ 11 जनवरी 2024 को सुनवाई करने का आदेश दिया था।

मामले की पोषणीयता पर हिंदू पक्ष के पक्ष में फैसला आया था। इस पर मुस्लिम पक्ष ने मामलों की एक साथ सुनवाई करने के आदेश के खिलाफ दाखिल रिकॉल अर्जी पर सुनवाई की प्रार्थना की थी। 23 अक्टूबर को कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी खारिज कर दी थी। इस पर मुस्लिम पक्ष ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब इन चारों याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट नंबर 2 में सुनवाई होगी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में चार याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इस दौरान अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। हाईकोर्ट ने जो आदेश दिए हैं, वे विधि सम्मत नहीं हैं। -तनवीर अहमद, एडवोकेट, शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts