उत्तर प्रदेश उपचुनाव : मायावती ने बीजेपी के ‘अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे’ वाले बयान पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने एसपी पर भी निशाना साधा. कहा कि ‘बीएसपी में शामिल होंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’ असली नारा है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव की सरगर्मी है। इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। इन सभी सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी। इससे बीजेपी और एसपी के गठबंधन दलों की नींद उड़ गई है।
उपचुनावों के दौरान बीजेपी और एसपी अपने-अपने गठबंधन दलों के साथ दोस्ताना मुकाबला करते थे। क्योंकि, बीएसपी आमतौर पर ज्यादा उपचुनाव नहीं लड़ती थी. बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए कह रही है, ‘अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे’। जबकि एसपी कह रही है ‘अगर हम जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। इनके दोगलेपन को ध्यान में रखते हुए ‘बसपा में शामिल होंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’ होना चाहिए। Mayawati
आपको बता दें कि इन दिनों उपचुनाव को लेकर यूपी में नारेबाजी का दौर चल रहा है। इसको लेकर हर रोज नए पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। मामले की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान से होती है। जिसमें उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे’। सीएम के इस बयान को तब और बल मिला जब मथुरा की बैठक में आरएसएस ने इसका समर्थन किया। इसके बाद सपा ने इस पर पलटवार किया।
सपा ने लिखा कि, ‘न बंटेंगे न कटेंगे, हम पीडीए के साथ रहेंगे’। इसका पोस्टर राजधानी में सपा कार्यालय के सामने लगाया गया। जब इस बयान ने प्रदेश में तूल पकड़ा तो बसपा भी पीछे नहीं रही। अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस पर पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि ‘बीएसपी में शामिल होंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।’ उन्होंने इसे असली नारा बताया। Mayawati