सहारनपुर: सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। मलबे में दबकर राजमिस्त्री की मौत हो गई, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बड़गांव इलाके में आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां गांव सिरसली कलां में निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से राजमिस्त्री की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मलबे से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया। Saharanpur News
दरअसल गांव सिरसली कलां निवासी अरशद पुत्र शब्बीर के मकान में नया निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार दोपहर मकान पर लिंटर डाला जा रहा था। दोपहर तक मजदूरों ने करीब आधा काम पूरा कर लिया था। नीचे से अचानक बीम टूट जाने से ढूला नीचे गिर गया। हादसे में मजदूर दिलीप (50) पुत्र गेंदा निवासी सिरसली की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकान मालिक अरशद मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। Saharanpur News
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटवाया और उसमें दबे दो लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मजदूर दिलीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक राज मिस्त्री के शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है। Saharanpur News