UP Crime News : यूपी पुलिस का दावा, साढ़े सात साल में 80 हजार गुनहगारों को मिली सजा 

लखनऊ : यूपी पुलिस ने दावा किया है कि वह प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। एक तरफ जहां यूपी पुलिस ने अब तक 210 बदमाशों को सीधी मुठभेड़ में ढेर किया है, वहीं एक बहुत बड़ी संख्या ऐसे अपराधियों की भी है, जो कोर्ट में पुलिस की प्रभावी पैरवी से बेदम हो गए हैं। इसमें यूपी पुलिस का अभियोजन निदेशालय अहम भूमिका निभा रहा है।

पिछली सरकारों में जहां अभियोजन निदेशालय हाशिए पर रहता था, वहीं योगी सरकार ने इसे खास तरजीह दी है। इसी का नतीजा है कि पिछले साढ़े सात साल में प्रदेश की विभिन्न अदालतों में अभियोजन निदेशालय की प्रभावी पैरवी के चलते 80 हजार से ज्यादा अपराधियों को उनके अपराधों की सजा दिलाई जा चुकी है। पिछले साढ़े सात साल में 81,196 से ज्यादा अपराधियों को सजा दिलाई गई है।

ये भी पढ़िए … सहारनपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और तेजाब पिलाने के आरोपी को गिरफ्तार किया

अभियोजन निदेशालय के एडीजी दीपेश जुनेजा ने बताया कि पिछले साढ़े सात साल में 81,196 से ज्यादा अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी के जरिए सजा दिलाई गई है। इन 29,196 अपराधियों में से 54 को मृत्युदंड, 3125 अपराधियों को आजीवन कारावास, 9,076 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक कारावास तथा 16,941 अपराधियों को 10 वर्ष से कम कारावास की सजा दिलाई गई है। इसके अलावा पिछले 16 माह में ऑपरेशन कन्वेन्शन के तहत 52,000 से अधिक अपराधियों को पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा सजा दिलाई गई है।

महिलाओं से संबंधित अपराधों, जिनमें यौन, बलात्कार, गंभीर अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं महिलाओं के विरुद्ध अन्य अपराध शामिल हैं, में 24 अगस्त तक 28,700 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इनमें से 16,565 अपराधियों को केवल यौन, बलात्कार, गंभीर अपराध एवं महिलाओं के विरुद्ध अन्य अपराधों में सजा दिलाई गई है। इन मामलों में 9 अपराधियों को मृत्युदंड, 1,720 को आजीवन कारावास, 4,443 को 10 वर्ष से अधिक कारावास तथा 10,393 को 10 वर्ष से कम कारावास की सजा दिलाई गई है।

ये भी पढ़िए …  लखनऊ के कवि को डिजिटल हिरासत में रखा गया, घंटों तक सुनी उनकी कविताएँ

पॉक्सो एक्ट के तहत 12,135 अपराधियों को सजा दिलाई गई है तथा प्रदेश के टॉप 10 श्रेणी के 496 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। एडीजी दीपेश जुनेजा ने बताया कि 24 अगस्त तक पॉक्सो एक्ट के तहत 12,135 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इनमें 44 अपराधियों को मृत्युदंड, 1,354 अपराधियों को आजीवन कारावास, 4,599 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक कारावास तथा 6,138 अपराधियों को 10 वर्ष से कम कारावास की सजा दिलाई गई है। इसी प्रकार 24 अगस्त तक प्रदेश के टॉप 10 श्रेणी के 496 अपराधियों को सजा दिलाई गई है।

ये भी पढ़िए … सहारनपुर के दो गांवों में बदमाशों ने मचाया आतंक, हवाई फायरिंग कर फरार

इनमें एक अपराधी को मृत्युदंड, 51 अपराधियों को आजीवन कारावास, 34 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक कारावास तथा 410 अपराधियों को 10 वर्ष से कम कारावास की सजा दिलाई गई है। वहीं, 25 मार्च 2022 से 31 अगस्त-24 तक प्रदेश के 69 चिन्हित माफिया अपराधियों एवं उनके गिरोहों के विरुद्ध कुल 42 प्रकरणों में 29 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इनमें एक प्रकरण में मृत्युदंड, 5 प्रकरणों में आजीवन कारावास, 7 प्रकरणों में 10 वर्ष से अधिक कारावास तथा 29 प्रकरणों में 10 वर्ष से कम कारावास की सजा दिलाई गई है।

ये भी पढ़िए … मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, एक्सपर्ट की मदद से होंगे पीड़िता बयान

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts