एटा : एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त अलका देवी के रूप में उसके पति रमाकांत ने की। रमाकांत ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी और एक किशोरी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि अलका ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या की सुपारी फर्रुखाबाद के कायमगंज थाने के अकराबाद सिकंदरपुर खास निवासी सुभाष को दी थी। सुभाष के अलका की बेटी से संबंध थे, जिसके चलते उसने उसे सारी जानकारी दे दी। बेटी ने सुभाष से कहा कि वह अपनी मां की हत्या के लिए सुभाष चंद्र से शादी करेगी। Murder of Mother
इसके बाद सुभाष ने बेटी के ऐसे फोटो खींचे कि ऐसा लगे कि वह मर चुकी है। सुभाष ने बेटी की हत्या की सुपारी के लिए अलका से पैसे मांगे। कई दिन तक जब उसे पैसे नहीं मिले तो वह अपनी बेटी को लेकर आगरा चला गया और अलका को भी आगरा बुला लिया। Murder of Mother
उन्होंने बताया कि उन्होंने उसकी बेटी की हत्या नहीं की है। तीनों आगरा से एटा आए और रामलीला मेला देखने के बाद अलीगंज से पहले उतर गए और वहां से अलका को अज्ञात वाहन से जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन पुरंजला ले गए और उसकी हत्या कर शव बाजरे के खेत में फेंक दिया। बुधवार देर रात वे घटनास्थल पर शव देखने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। Murder of Mother