Election Analysis : जम्मू जम्मू कश्मीर की जीत पर बीजेपी में ख़ुशी, हरियाणा में सरकार बनने पर जश्न, जानिये कैसे बदला मिज़ाज?

Haryana Election Result

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सत्ता तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसका वोट शेयर बढ़ा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों जगहों पर बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Haryana Counting

हरियाणा में बढ़ा बीजेपी कांग्रेस का ग्राफ 2024 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 39.94 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में 39.09 फीसदी वोट मिले हैं। हरियाणा में इस चुनाव में अन्य पार्टियों की हालत कमजोर हुई है। बीजेपी और कांग्रेस का वोट शेयर मिलाकर 79 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, अन्य पार्टियों के वोट शेयर में भारी गिरावट आई है। इंडियन नेशनल लोकदल को 4.14 फीसदी वोट मिले हैं, जेजेपी को 0.90 फीसदी वोट मिले हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 1.79 प्रतिशत वोट मिले थे। Election Analysis

2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 47 सीटें जीती थीं और उसे 33.20 प्रतिशत वोट मिले थे। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। कांग्रेस का वोट शेयर घटकर मात्र 20.58 प्रतिशत रह गया था और सीटों की संख्या भी 15 पर पहुंच गई थी। इस चुनाव में बसपा समेत अन्य पार्टियों का वोट शेयर बेहतर रहा था। इस चुनाव में बसपा को 4.52 प्रतिशत वोट मिले थे। Election Analysis

ये भी पढ़िए …  हार गए नायब सैनी के 9 मंत्री, पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे ने स्पीकर को हराया, स्वास्थ्य मंत्री को मिला तीसरा स्थान 

2019 के चुनाव में हरियाणा में भाजपा की सीटों में गिरावट आई। 2014 के मुकाबले इस चुनाव में भाजपा को 7 सीटों का नुकसान हुआ, लेकिन वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई। 2019 में भाजपा का वोट शेयर 36.49 प्रतिशत पर पहुंच गया। कांग्रेस के वोट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई। कांग्रेस का वोट शेयर 20.58 प्रतिशत से बढ़कर 28.08 प्रतिशत हो गया। बीएसपी के वोट शेयर में ज्यादा गिरावट नहीं आई, बीएसपी को 4.14 प्रतिशत वोट मिले। Election Analysis

ये भी पढ़िए …   जुलाना के मैदान में पहलवान विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को दी पटखनी, 5761 वोटों से जीती

10 साल बाद हुए चुनाव में भी बीजेपी को जम्मू कश्मीर में सत्ता नहीं मिली। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में 29 सीटें जीतीं। पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 4 सीटें ज्यादा मिली हैं। साथ ही अगर वोट शेयर की बात करें तो इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 25.64 प्रतिशत वोट मिले। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें जीती थीं। उस दौरान बीजेपी का वोट शेयर 22.98 प्रतिशत था। करीब 2.7 प्रतिशत वोटों की बढ़ोतरी के साथ बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में 4 और सीटें जीतीं। Election Analysis

ये भी पढ़िए …  हरियाणा में क्यों हारी कांग्रेस, एक्जिट पोल हुए फेल, नायब सैनी ने बनाई रेल

जम्मू कश्मीर की राजनीति में भी कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। जबकि अन्य पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ा है। कश्मीर में पीडीपी के वोट शेयर में गिरावट आई है। एक समय में पीडीपी कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी। अगर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रदर्शन की बात करें तो यह चौंकाने वाला है। पिछले चुनाव में जहां पीडीपी को घाटी में 28 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार उसे सिर्फ तीन सीटों से संतोष करना पड़ा है। Election Analysis

ये भी पढ़िए …  उपचुनाव के लिए सपा ने 6 प्रत्याशियों के नाम किये घोषित, जानिये किस सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव ?

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts