लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और भड़काऊ भाषण देकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। DGP ने प्रदर्शन और जुलुस के नाम पर बवाल करने पर कार्यवाई करने को कहा है।
रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने ऐसे स्थानों को चिन्हित करने को कहा, जहां पिछले वर्षों में लूट, सेंधमारी, चोरी व अन्य बड़े अपराध हुए हैं। उन्होंने ऐसे स्थानों पर पीआरवी तैनात करने, रूट चार्ट बनाने और रात में यूपी 112 की गाड़ियों की फ्लैशर लाइट व हूटर का प्रयोग करने को कहा। डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर डीएम के सहयोग से सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक व मेडिकल एसोसिएशन आदि से वार्ता की जाए। Lucknow
सभी कमिश्नरेट व जिलों में होने वाले धार्मिक आयोजनों में आने वाली भीड़ का आकलन कर पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। रामलीला, दुर्गा प्रतिमा पंडालों, विसर्जन स्थलों, जुलूसों के रूट आदि और रावण दहन स्थलों आदि को लेकर होने वाले विवादों का तत्काल समाधान किया जाए। ऐसे स्थानों व स्थलों का पुलिस कमिश्नर, डीएम, एसपी सहित सभी अधिकारियों द्वारा दौरा किया जाए। थानों में महिला बीट प्रणाली को मजबूत करें। Lucknow
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण को सफल बनाने के लिए थानों में महिला बीट प्रणाली को मजबूत करें। महिला कांस्टेबलों की क्षमताओं का बेहतर उपयोग किया जाए। अधिकारी समय से कार्यालय आएं और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुनें। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को अवश्य सुना जाए और उनसे निरंतर संवाद बनाए रखा जाए। Lucknow
मतगणना को लेकर बोले DGP, मतदान की तरह शांतिपूर्ण होगी मतगणना, यूपी में 81 जगहों बनाये गए मतगणना स्थल