Lucknow : यति नरसिंहानंद पर भड़के सीएम योगी, बोले- किसी भी धर्म या देवी देवताओं पर विवादित टिपण्णी नहीं होगी बर्दास्त, कानून के दायरे में रहकर करें प्रदर्शन

cm yogi in saharanpur

लखनऊ : देशभर में नफरती डासना महंत की टिप्पणी के बवाल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि इस तरह की टिप्पणियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। UP CM योगी ने कहा कि किसी भी जाति मत संप्रदाय या मजहब से जुड़े हुए ईस्ट देवी देवता और महापुरुषों या साधु संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार है साथ ही उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए और तोड़फोड़ भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Lucknow
सीएम योगी ने कहा कि जाति मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े देवी देवताओं के खिलाफ किसी को भी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है आगामी त्यौहारों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव डीजीपी अपर मुख्य सचिव गृह और अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा के हर मजहब के महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा अथवा महापुरुषों या देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा पर टिप्पणी करेगा तो उसको कानून के कटघरे में लाकर कड़ी सजा दी जाएगी। Lucknow

ये भी पढ़िए : 40 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 12 की हुई गिरफ्तारी, दबिश जारी

सभी को एक दूसरे के मजहब और संप्रदाय का सम्मान करना होगा सीएम ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता तोड़फोड़ भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुलिस को निर्देश देते हुए कहा के आगामी त्यौहार विजयदशमी नवरात्रि सहित सभी को शांतिपूर्वक बिना हुड़दंग के मनाया जाए माहौल खराब करने वालों को भी चिन्हित करके कठोर कार्रवाई करनी होगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। Lucknow

ये भी पढ़िए : यति नरसिंहानंद के बयान पर भड़के धर्म गुरु, सरकार से कार्यवाई की कर रहे मांग

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts