Saharanpur : 40 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 12 की हुई गिरफ्तारी, दबिश जारी

Saharanpur News

सहारनपुर : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद देश भर में माहौल गरमा गया है। महामंडलेश्वर के बयान से जहां मुस्लिम धर्म गुरु कार्यवाई की मांग कर रहे हैं वहीं मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों में आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते रविवार को देहात कोतवाली इलाके के गांव शेखपुरा में बवाल हो गया। उपद्रवियों ने पुलिस के साथ ही उनके वाहन पर पथराव कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जैसे तैसे पुलिस ने बामुश्किल हालात पर काबू पाया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 12 उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है जबकि बाकि की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Saharanpur News

आपको बता दें कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है। रविवार को देहात कोतवाली इलाके के शेखपुरा गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस इकट्ठा हुई भीड़ की मंशा नही समझ पाई। ज्ञापन देने आई भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस चौंकी पर पथराव कर दिया। Saharanpur

ये भी पढ़िए : यति नरसिंहानंद के बयान पर भड़के धर्म गुरु, सरकार से कार्यवाई की कर रहे मांग

हालांकि इससे पहले थाना पुलिस ने उनसे ज्ञापन ले लिया। जिसके बाद भीड़ शांत होकर वायस चली गई थी। लेकिन कुछ देर बाद युवाओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए शेखपुरा चौकी घेरने के लिए जाने लगी। भीड़ सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर पर चढ़ गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी फटकारनी पड़ी। जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस चौंकी से करीब 100 मीटर दूर पुलिस पर पथराव कर दिया। कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने भीड़ का सामना किया, लेकिन लगातार पथराव के कारण पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। Saharanpur

Saharanpur News

इस दौरान पत्थर लगने से घायल पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। उपद्रवियों ने करीब आधे घंटे तक पथराव किया। घटना की जानकारी होने पर सीओ द्वितीय मुनीश चंद्र भी मौके पर पहुंचे। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर तीन थानों का पुलिस बल तैनात करना पड़ा। Saharanpur

एसएसपी रोहित साज़वान ने बताया कि महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर चल रहे विवाद के चलते शेखपुरा गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने ज्ञापन दिया है। थाना प्रभारी ने गांव में जाकर ज्ञापन ले लिया था। जिसके बाद पुलिस वापस थाने लौट गई थी। लेकिन थोड़ी देर बाद नावबाजी करते हुए बड़ी संख्या में युवक पुलिस चौंकी की ओर आने लगे। Saharanpur

पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर शाम तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा। पहचान होने पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। Saharanpur

ये भी पढ़िए : सहारनपुर में पुलिस टीम पर पथराव, यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समाज ने काटा बवाल, पुलिस फोर्स तैनात

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts