सहारनपुर : बीसीसीआई ने अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा की है। घरेलू क्रिकेट में लगातार उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने सहारनपुर के मोहम्मद अमान को अंडर-19 टीम के कप्तान बनाया है। इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम मोहम्मद अमान के नेतृत्व में खेलने जा रही है। ख़ास बात ये है मोहम्मद अमान की कप्तानी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ भी अंडर-19 टीम में खेल रहा है। समित द्रविड़ फास्ट बॉलिंग के साथ साथ ऑल राउंडर हैं। मोहम्मद अमान सहारनपुर के मोहल्ला खान आलमपुरा के रहने वाले हैं।
एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी मनु भाकर, मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता कांस्य पदक
अंडर-19 कप्तान बनने के बाद मोहम्मद अमान अपनी मां और पिता को याद कर भावुक हो गए। फोन पर हुई बातचीत में अमान ने अपनी इस उपबधि का श्रेय मरहूम माता-पिता और एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम को दिया है। अमान का कहना है कि यदि आज उनके मां और पिता जिंदा होते तो कितने खुश होते। मोहम्मद अमान जनपद के पहले क्रिकेटर हैं जिनको अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
अरशद नदीम की माँ ने जीत लिया सबका दिल, एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए कह दी ये बात
आपको बता दें कि सहारनपुर के मोहल्ला खान आलमपुरा के रहने वाले मोहम्मद अमान ने 2014 में क्रिकेट की शुरुआत की थी। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। घर के आर्थिक स्तिथि बेहद नाजुक थी बावजूद इसके अमान के मन में क्रिकेटर बनने का जज्बा कायम रहा। गरीबी की हालत में गुजर बसर कर रहे अमान ने अपनी मां साहिबा और पिता मेहताब से क्रिकेट की कोचिंग की जिद की थी। ख़ास बात ये है कि गरीबी से झुज रहे माता-पिता क्रिकेट एकेडमी भेजने के लिए राजी तो हो गए लेकिन क्रिकेट का महंगा सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। मोहम्मद अमान ने बताया कि आज उनकी क्रिकेट किट में महंगे से महंगे बल्ले तो हैं लेकिन उसके पास माता-पिता नहीं हैं। 1100 रुपए में दिलाया हुआ वह बल्ला उनके लिए आज भी सबसे कीमती और खास है। Cricket News
नन्हे चैम्पियन ने भरी उड़ान, 10 साल छात्र ने स्टेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, नेशनल टीम में हुआ चयन
मोहम्मफ अमान बताते हैं कि उन्होंने 2014 में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत सहारनपुर के भूतेश्वर क्रिकेट ग्राउंड से की थी। कोच राजीव गोयल से क्रिकेट की शुरुआती कोचिंग की थी। SDCA के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने अमान को अच्छे प्रशिक्षण के लिए बाहर भिजवाया था। जिसके बाद अमान 2016-17 में अंडर-14, 2017-18 में अंडर-14, 2018-19 में अंडर-16, 2019-20 में-अंडर 16 और 2022-23 में अंडर-19 क्रिकेट खेल कर क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली।
मोहम्मद अमान ने अंडर-19 के कप्तान बनाए जाने पर सबसे बड़ा श्रेय सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम शैफी को दे रहे हैं। अमान के मुताबिक मोहम्मद अकरम शैफी शुरू से अभिभावक की तरह उनके साथ खड़े रहे। SDCA के सचिव लतीफ उर्फ़रह्मान ने बताया कि साल 2020 में कोविड के कारण अमान की मां का देहांत हो गया था। इसके बाद 2022 में उनके सिर से पिता का साया भी उठा गया। माता-पिता के निधन के बाद अमान के ऊपर तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी आ गई। Cricket News
विनेश फोगाट अनफिट घोषित, ओलंपिक से बाहर होने और वेट-इन नियमों पर विस्तृत विश्लेषण
बावजूद इसके अमान ने खेल के साथ साथ परिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया। लतीफ उर्फ़रह्मान ने बताया कि अमान के अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून के साथ साथ वह क्रिकेट के प्रति पूरी तरह समर्पित भी है। जिसके चलते माता-पिता की मौत के बावजूद वह अपने लक्ष्य पर फोकस बनाये रखा।
अमान की उपलब्धि से जहां पूरे जनपद में जश्न का माहौल बना है। इससे जनपद के युवा क्रिकेटरों में भी उम्मीद जगी है।मोहम्मद अमान बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। 2023 में वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए। उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया। चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इसकी बदौलत उन्हें एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई थी। अमान फिलहाल यूपी टी-20 प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। Cricket News
तकनीकी श्रेष्ठता से जीत के साथ रितिका ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, शीर्ष वरीय से होगा अगला मुकाबला