सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी कराने के दावे कर रही है। बावजूद इसके कुछ मुन्ना भाई योगी सरकार के दावों को पलीता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर का है जहां पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में तीन मुन्ना भाई पकडे गए हैं। जिनमें से एक युवक युवक फर्जी प्रमाण पत्र लेकर परीक्षा देने पहुंचा था। युवक ने डॉक्यूमेंट में जन्मतिथि और नाम बदलवा रखा था। चौकाने वाली बात ये है कि पके गए तीनों युवक बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं।
शिक्षक भर्ती में धांधली के जंजाल में फंसी योगी सरकार, कैसे होगी नैया पार ?
आपको बता दें कि शुक्रवार से यूपी पुलिस में सिपाही पदों को लेकर लिखित परीक्षा चल रही है। दो पालियों में परीक्षाएं हो रही हैं। परीक्षा को नक़ल रहित और पारदर्शी कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। परीक्षा केन्द्रो पर जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं सर्विलांस की निगरानी में परीक्षा हो रही है। प्रशासन की पूरी सख्ती के बाद भी सहारनपुर में तीन मुन्ना भाई पुलिस भर्ती परीक्षा देते पकडे गए हैं। एक युवक उम्र में अंतर मिलने पर शक हुआ तो मामला पकड़ में आया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक बुलंदशहर का रहने वाला है। थाना सदर बाजार पुलिस के जेवी जैन डिग्री कॉलेज से युवक पकड़ा गया है। Saharanpur News
सीएम की बैठक छोड़ केशव प्रसाद मौर्या से मिले राजभर, OBC नेताओं की मुलाकात से हुई सियासी हलचल
दूसरे दिन पुलिस परीक्षा भर्ती में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक़ दोनों युवक अपने भाइयों की जगह है पुलिस भर्ती का पेपर दे रहे थे। जेवी जैन डिग्री कॉलेज से पवन भारद्वाज पुत्र राजेश शर्मा अपने भाई अरविंद की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। युवक ने अपने भाई की फोटो की जगह अपनी फोटो लगाई हुई थी। दूसरी ओर गुरु नानक इंटर कॉलेज से विष्णु कुमार पुत्र अमरपाल सिंह भी अपने भाई आकाश की जगह परीक्षा दे रहा था। दोनों युवक बुलंदशहर के रहने वाले हैं। Saharanpur News
कडी सुरक्षा के बीच नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सफल सहारनपुर प्रशासन, सीसीटीवी कैमरा से रखी गई नज़र