Saharanpur News : स्मैक तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, आंखों में मिर्ची झोंक तस्कर को छुडाया 

Saharanpur News

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच जब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में महिला दरोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। आनन फानन में कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्तिथि को संभाला। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस तस्कर को गिरफ्तार करके थाने ले जा रही थी। जिसके चलते तस्कर के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर न सिर्फ पुलिस कर्मियों की आँखों में धूल झोंक दी बल्कि पुलिस को घेर लिया और मारपीट कर तस्कर को छुड़ा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने मामले में 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Saharanpur News
आपको बता दें कि सोमवार की शाम थाना नकुड़ पुलिस घाटमपुर गांव में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। अंबेहटा चौंकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना ने NDPS के मामले में फरार चल रहे जावेद उर्फ़ टीकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम नशा तस्कर को गाडी में लेकर थाने के लिए चली तो तस्कर के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। जहां जावेद के परिजनों ने पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी।  पुलिसवालों की आंखों में मिर्च झोंक दिया और आरोपी जावेद को छुड़ा ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी, गाडी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के हमले में महिला दारोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। Saharanpur News
ये भी पढ़िए  ....  सुसाइड नोट में लिखा “अलविदा दुनिया”, पत्नी का हतः पकड़ कर नहर में लगा दी छलांग, कारोबारी का शव बरामद, पत्नी लापता
जानकारी के मुताबिक़ जावेद उर्फ़ टीकू स्मैक, अफीम समेत कई नशीले पदार्थो की तस्करी करता है। जिसके चलते जावेद के खिलाफ कई थानों में NDPS की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सोमवार को जावेद की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगी। पुलिसकर्मियों उन्हें समझाने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। ग्रामीणों के हमले में घायल हुए पुलिस कर्मियों के मुताबिक़ कई लोग हाथ में मिर्च पाउडर लिए थे। उन्होंने जैसे तैसे भाग कर जान बचानी पड़ी। Saharanpur News
मामला बढ़ता पुलिसकर्मियों ने फोन कर हैडक्वाटर में सूचना देकर 2 थानों की फोर्स बुला ली। मौके पर फ़ोर्स ने सद्दाम हुसैन, इसराना को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी हमलावर पुलिस के पहुँचने से पहले ही गांव छोड़कर फरार हो गए थे। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस टीम तस्कर को अरेस्ट करने गई थी। ग्रामीणों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट की। पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। 2 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। ग्रामीणों के इस हमले में सब इंस्पेक्टर अंजू सिंह, महिला कॉन्स्टेबल राधा, हेड कॉन्स्टेबल मतीन अहमद, कॉन्स्टेबल राहुल राणा, लोकेश तोमर और विवेक धामा घायल हुए हैं। मारपीट का वीडियो सामने आया है। एसपी देहात के मुताबिक वीडियो के आधार पर 31 लोगों के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts