Chandigarh News : चंडीगढ़ कोर्ट में चली गोलियों से मचा हड़कंप, रिटायर अधिकारी ने गोली मार कर दामाद को उतारा मौत के घाट 

Chandigarh News

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ जिला कोर्ट में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद को गोली मार दी। पूर्व अधिकारी ने जिला फैमिली कोर्ट परिसर में करीब पांच गोलियां चलाई। जिसमें से दो उसके दामाद दिल्ली में तैनात आईआरएस ऑफिसर हरप्रीत सिंह को लगी जबकि एक गोली मीडिएशन वाले कमरे के दरवाजे में जा घुसी। गोली लगने आईआरएस अधिकारी की चंडीगढ़ जिला कोर्ट में मौत हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Chandigarh News

आपको बता दें कि रिटायर्ड एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू बेटी की शादी दिल्ली में आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह के साथ की थी। लेकिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद रहने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि फैमिली कोर्ट पहुंच गया। जिसके चलते दोनों पक्ष शनिवार को चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में तीसरी बार मीडिएशन के लिए आये हुए थे। करीब डेढ़ महीने पहले ही फैमिली कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने के लिए एक अधिवक्ता धीरज ठाकुर को नियुक्त किया गया था। शनिवार को करीब 12 बजे ही लड़के पक्ष की तरफ से आईआरएस ऑफिसर हरप्रीत सिंह अपने माता-पिता के साथ समझौता लिखकर फैमिली कोर्ट में पहुंच गया था। लेकिन रिटायर्ड एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू अपने वकील और बेटी के साथ करीब डेढ़ बजे कोर्ट में पहुंचे। Chandigarh News

ये भी पढ़िए …  रिश्वत लेते CHC प्रभारी समेत दो गिरफ्तार, मेरठ विजिलेंस टीम ने बरामद किये 21 लाख 

Chandigarh News

जानकारी के मुताबिक़ मीडिएटर अधिवक्ता दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच रिटायर अधिकारी मलविंदर सिंह सिद्धू बाथरूम चले गए। अधिवक्ता ने उन्हें कमरे में से ही बाहर शौचालय जाने का रास्ता बताया लेकिन दामाद हरप्रीत सिंह ने कहा कि चलिए वह बाथरूम का रास्ता दिखा देता है। हरप्रीत अपने ससुर को लेकर मीडिएशन कमरे से बाहर निकला ही था कि ससुर मलविंदर सिंह ने दामाद हरप्रीत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। एक के बाद एक करके चार-पांच राउंड फायरिंग गई। गोलियों की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में अफारा तफरी मच गई। आसपास के वकीलों के साथ जज भी कोर्ट रूम से बाहर निकल आये। Chandigarh News

ये भी पढ़िए … खेत में पानी चलाने गए किसान की संदिग्द परस्तिथियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Chandigarh News

मीडिएटर अधिवक्ता ने कमरे में से बाहर देखा तो सिद्धू हाथ में बंदूक लिए अपने दामाद पर गोलियां चला रहा था। बन्दुक का मुँह उनके दफ्तर की ओर था जिसके चलते डर के मारे अधिवक्ता ने कमरे में अंदर से कुंडी लगा ली। कमरे के अंदर बैठे सभी लोग टेबल के नीचे छिप गए। एक गोली मीडिएशन वाले कमरे के दरवाजे में घुस गई। वकीलों की भीड़ ने आरोपी ससुर यानी एआईजी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं जब तक घायल हरप्रीत ने मौके पर ही डीएम तोड़ दिया। हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस अधिकारी के पद पर दिल्ली में तैनात था। Chandigarh News

ये भी पढ़िए …  सहारनपुर में आवास विकास कॉलोनियों में भू उपयोग परिवर्तन, आवासीय भवनों का व्यावसायिक उपयोग

घटना की सुचना मिलते ही कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में घायल हरप्रीत सिंह को सेक्टर-16 के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने हरप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस अफसरों के अलावा एफएसएल की टीमें जांच कर रही है। गोली लगने वाली जगह को पुलिस ने सील कर दिया है। आरोपी ससुर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Chandigarh News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts