Saharanpur News : प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में सड़को पर उतरे कांग्रेसी, बिजली घर पर किया धरना प्रदर्शन 

Saharanpur News

सहारनपुर : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, आज जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन घंटाघर स्थित बिजली घर पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे।

Saharanpur News

इस संबंध में उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें जनपद को तुरंत अघोषित विद्युत कटौती से मुक्ति दिलाकर किसान, कामगार, विद्यार्थी, व्यापारियों व उद्यमियों सहित सभी नागरिकों को राहत देने की मांग की । प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार, आजकल पूरे प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध कांग्रेस संगठन ने इस कटौती के विरोध में पूरे प्रदेश के जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया। Saharanpur News

प्रदर्शन कार्यों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में इस अघोषित विद्युत के चलते प्रदेश में हर वर्ग के नागरिक त्रस्त है। किसान अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे, वही छात्रों के अध्ययन और उद्योग धंधों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। संदीप सिंह राणा ने कहा की सरकार एक तरफ तो विद्युत आपूर्ति नहीं कर पा रही, वहीं दूसरी ओर डीजल की आसमान छूती कीमतों ने किसानों की इस समस्या को और अधिक विकट बना दिया। Saharanpur News

Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  शांतिपूर्ण कावड़ यात्रा को सम्पन्न कराने के यूपी पुलिस का फरमान, अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि महानगर के सभी सेक्टरों में भी अघोषित विद्युत कटौती ने उमस भरी इस भीषण गर्मी के दिनों में महानगर वासियों के जीवन को दूभर बना दिया है । उन्होंने कहा की जनहित में हम विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में तुरंत सुधार की मांग करते हैं। बरसात की कमी, विद्युत विभाग व सरकार की अनदेखी के चलते किसान आज अपनी फसलों को बर्बाद होते हुए देखने को मजबूर है। Saharanpur News

पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने इस अघोषित विद्युत कटौती के लिए विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए, भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फर चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान, पी सी सी सदस्यगण नरेंद्र शर्मा, अक्षय कुमार, धर्मपाल जोशी एवं धर्मवीर जैन, शिक्षक नेता राम नरेश शर्मा, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन शर्मा आदि मौजूद रहें। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  रहीम की दूकान चालयेगा राम, फैसले के बाद दुकानदारों की बढ़ी बेचैनी 
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts