Saharanpur News : रिश्वत लेते CHC प्रभारी समेत दो गिरफ्तार, मेरठ विजिलेंस टीम ने बरामद किये 21 लाख 

Saharanpur News

सहारनपुर : सहारनपुर के पुवारंका सीएचसी प्रभारी और एकाउंटेंट को 92,450 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सीएचसी में काम करने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि प्रभारी उनसे प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10% रिश्वत मांगते हैं। मेरठ विजिलेंस टीम ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के पास से 21 लाख 16 हजार 830 रुपये भी बरामद हुए हैं। वहीं मेरठ विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बरामद हुए धन की जांच की जा रही है, इससे और भी कई खुलासे हो सकते हैं। पकडे गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Saharanpur News

आपको बता दें कि पुंवारका सीएचसी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात कर्मचारियों ने मेरठ विजिलेंस में शिकायत की थी कि सीएचसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ को प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत रुपये मांगते थे। कई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि के रूप में एक भी रुपया नहीं मिला है। बावजूद इसके प्रभारी की ओर से प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत की लगातार मांग की जा रही थी। जिसके सभी कर्मचारियों ने सीएचओ की शिकायत करनी पड़ी। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … यूपी पुलिस की करतूत : किडनैप किशोरी की बरामदगी के लिए मां से कराए फ्लाइट के टिकट, शर्मनाक

शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने मामले को गंभीरता लेते हुए शनिवार को अपना जाल पीछा दिया। विजिलेंस अधिकारीयों ने दो कर्मचारियों को 92 हजार 450 रुपये लेकर सीएचसी प्रभारी डाॅ. देशराज सिंह के आवास पर भेज दिया। जहां पैसों के इन्तजार में एकाउंटेंट संदीप शर्मा पहले ही पहुंच गए थे।  विजिलेंस की टीम ने दोनों को कर्मचारियों ने 92 हजार 450 रुपये देकर भेजा था। उनके पीछे-पीछे विजिलेंस की टीम ने रिश्वत के रूपये लेते दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया। विलिलेंस की टीम ने सीएचसी प्रभारी डॉ. देहराज सिंह के आवास की तलाशी ली तो सब हैरान रह गए डॉ देशराज सिंह के घर से 21 लाख 16 हजार 830 रुपये और मिले हैं। टीम ने बरामद रकम को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। Saharanpur News

मेरठ विजिलेंस एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि पुवारंका सीएचसी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर विभाग में संविदा तैनात 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने उनके यहां 17 जुलाई को शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि उनके पुंवारका सीएचसी प्रभारी उनके वेतन और प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर हर कर्मचारी से 10 प्रतिशत रुपये लेते हैं। कर्मचारियों की शिकायत पर यह कार्यवाई की गई है। टीम ने पुवारंका सीएचसी प्रभारी समेत दो लोगों को 92 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकडे गए डॉक्टर के घर से बरामद 21 लाख रुपया कहां से आया है, इसकी जांच की जा रही है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … खेत में पानी चलाने गए किसान की संदिग्द परस्तिथियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़िए …  सहारनपुर में आवास विकास कॉलोनियों में भू उपयोग परिवर्तन, आवासीय भवनों का व्यावसायिक उपयोग
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts