सहारनपुर : आगामी 22 जुलाई से पवित्र महीना सावन शुरू हो रहा है। सावन महीना शुरू होते कावड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। कावड़ यात्रा को लेकर जहां प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर पुलिस कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अनोखा फरमान जारी किया है। पुलिस ने अपने फरमान में कहा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपना वास्तविक नाम जरूर लिखें। जिससे शिव भक्त कावड़िये न सिर्फ गुमराह होकर मांसाहारी ढाबे पर चले जाते हैं बल्कि ऐसा होने से उनकी कावड़ भी खंडित होने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं कई बार कावड़ियों के साथ विवाद हो चुका है।
सहारनपुर मंडल से होकर जाते है करोड़ों कावड़िए :
आपको बता दें कि सहारनपुर मंडल के तीनों जनपदों से होकर करोड़ों शिवभक्त कावड़ लेकर अपने गंतव्य को जाते हैं। सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली जनपदों से हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों के शिवभक्त हर की पैड़ी हरिद्वार से कावड़ में गंगाजल भर कर शिवालयों की ओर जाते हैं। सहारनपुर और मुज़फ्फरनगर दोनों जिले उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से सटे हुए हैं वहीं जनपद शामली हरियाणा को जोड़ता है। कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। कावड़ मार्ग पर लगे बिजली के खंभो पर प्लास्टिक लपेटी जा रही है। Kawad Yatra
पुलिस का फरमान :
कावड़ सेवा शिविर संचालकों को भी अलग से दिशा निर्देश दिए गए है। सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि श्रावण कांवड़ यात्रा के दौरान समीपवर्ती राज्यों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए भारी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से जल उठाकर मुजफ्फरनगर जनपद से होकर गुजरते हैं। श्रावण के पवित्र माह में कई लोग ख़ासकर काँवड़िये अपने खानपान में कुछ खाद्य सामग्री से परहेज़ करते हैं। पूर्व मे ऐसे दृष्टान्त प्रकाश मे आये हैं जहां कांवड़ मार्ग पर हर प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने वाले कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के नाम इस प्रकार से रखे गए जिससे कांवड़ियो मे भ्रम की स्थिति उत्पन्न होकर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई। Kawad Yatra
इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकने एवं श्रद्धालुओं की आस्था के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढाबे एवं खानपान की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वेच्छा से अपने मालिक और काम करने वालों का नाम प्रदर्शित करें। इस आदेश का आशय किसी प्रकार का धार्मिक विभेद ना होकर सिर्फ मुजफ्फरनगर जनपद से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, आरोप प्रत्यारोप एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को बचाना है। यह व्यवस्था पूर्व मे भी प्रचलित रही है। Kawad Yatra
क्या बोले डीआईजी अजय साहनी ?
डीआईजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी ने मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा जारी फरमान को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर मंडल के तीनों जनपदों से होकर जाने वाले कावड़ मार्गों पर संचालित सभी प्रतिष्ठानों के लिए ये निर्देश दिए गए हैं। Kawad Yatra
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट :
यूपी पुलिस के इस फरमान को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे आदेश सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर कहा कि जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जांच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं। प्रदेश में कांवड़ा यात्रा शुरू होने वाली है। इसे लेकर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। Kawad Yatra
कांवड़ यात्रा 2024 : गाजियाबाद में 26 जुलाई से लागू होने वाले हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान:
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...