Muzaffarnagar News : दबंगो ने दलित दूल्हे की घुडचढ़ी को रोका, डीजे कराया बंद, दूल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटा, कई घायल

Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव से चर्चाओं में आए गांव मढ़करीमपुर के दबंगो ने दलित दूल्हे की घुड़चड़ी में बज रहे डीजे को जबरन बंद कराया और आरोप है कि गांव के राजपूत समाज के लोगो ने दलितों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनपर हमला बोल दिया और कहा कि तुम्हे घोड़ी पर बैठने का अधिकार किसने दिया है । बताया जा रहा है कि दबंगो ने उनपर लाठी डंडो से हमला बोलते हुए उन्हे घायल कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Muzaffarnagar News

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर का है जहां। गांव निवासी अमृत पुत्र सतीश की शादी थी जिसे बारात लेकर गांव दिनकरपुर जाना था और जैसे ही बारात जाने से पहले अमृत की घुड़चड़ी चल रही थी तो बताया जा रहा है कि। घुड़चड़ी पर बारात में जाने वाले लोग हंसी खुशी के साथ नाच रहे थे जिसमें डीजे भी बज रहा था डीजे पर दलितों की जाति पर आधारित गाना बज रहा था तो यह गाना गांव के दबंग को रास नहीं आया जिन्होंने जबरन डीजे बंद कराया। इतना ही नहीं विरोध करने पर दूल्हे समेत कई मेहमानो को पीटा। Muzaffarnagar News

ये भी पढ़िए  ....  महिला SDM को दी धमकी का आरोपी अरेस्ट, बिहार बॉर्डर से पकड़ा गया इनामी किन्नर

Muzaffarnagar News

आरोप है कि दबंगो ने उन्हे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच दी और कहा कि तुम्हे घोड़ी पर बैठने का अधिकार किसने दिया है । जिसके बाद आरोपी दबंगो ने दूल्हे और बारातियों पर लाठी डंडो से पीट पीट कर घायल कर दिया। जिसमे दूल्हे अमृत पुत्र सतीश व उसके भाई सहित कई लोग घायल हो गए । जिसके बाद क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया और घटना की जानकारी थाना खतौली कोतवाली पुलिस तक पहुंची तो थाना प्रभारी और सीओ खतौली रामाशीष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए। Muzaffarnagar News

ये भी पढ़िए  ....  महिला एसडीएम को फोन पर मिली धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Muzaffarnagar News

पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 190 , 191(2) , 191(3), 196, 115(2), 118(1), 131, 352, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(2) (va) निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(1) (द) निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3 (1) (ध) निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। Muzaffarnagar News

 ये भी देखिये  ....  Saharanpur SDM को कपार छीलने की धमकी का ऑडियो viral

गौरतलब है कि गांव मढ़करीमपुर पिछले दिनों लोकसभा चुनाव 2024 में उसे समय चर्चाओं में आया था जब गांव के ही 20 से 25 दबंग युवकों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी रहे संजीव बालियान के काफिले पर हमला बोल दिया था जिसमें कई गाड़िया तोड़ी गयी थी इस घटना मे कई  लोग घायल हुए थे और पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की गाड़ी तो पूरी तरह से तहस-नहस हो गई थी और पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी भी बोल बाल बच गए थे हालांकि उसे मामले में चुनाव की वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया था मगर उसके बाद दबंगो के हौसले बुलंद होते चले गए और जिस कारण से आज गांव के दलित अपनी घुड़चड़ी भी नहीं निकाल पाए। Muzaffarnagar News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts