Saharanpur News : भ्रष्टाचार के मामले में निवर्तमान जिलाधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी, मामले का निस्तारण नहीं करने का आरोप 

Saharanpur News

सहारनपुर : दो दिन पहले तबादला हो चुके जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के खिलाफ हाईकोर्ट ने वारंट जारी करने को कहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आस्था श्रीवास्तव ने कोतवाली सदर बाजार पुलिस को निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के जमानती वारंट तामील कराने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि निवर्तमान जिलाधकारी ने ग्राम पंचायत पांजूवाला में भ्रष्टाचार की शिकायत का निस्तारण नहीं किया था। जिसके चलते प्रयागराज हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने पड़े थे। बीते मंगलवार की शाम को ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र का सहारनपुर से ट्रांसफर हो चुका है।

ये भी पढ़िए ... बाल अधिकार संरक्षण आयोग चलाएगा ’’एक युद्ध-नशे के विरुद्ध’’

आपको बता दें कि बीते साल ग्राम पंचायत मिरगपुर पांजुवाला में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत कर मामले से अवगत कराया था। लेकिन निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने भ्रष्टाचार की शिकायत का निस्तारण नहीं कराया। जिसके चलते हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने पड़े थे। इतना ही नहीं इससे पहले अदालत की ओर से जिलाधिकारी को अवमानना नोटिस भी भेजा गया था। बावजूद इसके सुनवाई के समय न तो जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ही अदालत में पेश हुए और ना ही उनकी तरफ से कोई प्रतिनिधि अदालत पहुंचा। यही वजह है कि अब अदालत ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के खिलाफ जमानती वारंट जारी किये हैं। Saharanpur News

ये भी देखिए ...

ये भी पढ़िए ... एसएसपी की कोठी के बाद नगर निगम की संपत्ति पर मालिकाना हक का दावा, नगर निगम अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच पड़ताल शुरू

दरअसल, ग्राम मिरगपुर पांजूवाला में हुए भ्रष्टाचार के मामले में ग्रामीण लाडीराम ने ग्राम प्रधान और उनके पति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिलाधिकारी और प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई न होने पर लाडीराम ने हाईकोर्ट का सहारा लेना पड़ा था। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रदान के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। Saharanpur News

इसके बाद न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने जिलाधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे। अदालत ने 16 अगस्त को सीजेएम को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को अदालत पेश कराने के आदेश दिए हैं। अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहारनपुर आस्था श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कोतवाली सदर बाजार पुलिस को जिलाधिकारी के जमानती वारंट तामील कराने के आदेश दिए। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts