Saharanpur News : सिंचाई विभाग कार्यलय बना मधुशाला, शराब के नशे में धुत अधिकारियों ने चौकीदार को पीटा, CCTV में कैद हुई करतूत

Saharanpur News

सहारनपुर : जनपद सहारनपुर के देहरादून रोड़ स्तिथ सिंचाई विभाग का दफ्तर इन दिनों मधुशाला बना हुआ है। जहां अधिकारी बैठकर न सिर्फ शराब का सेवन कर रहे हैं बल्कि शराब के नशे में मारपीट भी कर रहे हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। वीडियों में प्रशासनिक अधिकारी समेत कई कर्मचारी कार्यलय में तैनात चौंकीदार के साथ मारपीट कर रहे हैं।

जबकि चौंकीदार पिटाई के डर से भागने की कोशिश कर रहा है और नशे में धुत्त अधिकारी उसका पीछा कर पकड़ लेते हैं। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी पहुँच चुका है बावजूद इसके कोई कार्यवाई नहीं की गई। जिससे सिंचाई विभाग की किरकरी हो रही है। सिचाईं विभाग के इन अधिकारियों की करतूत का वीडियों पहले भी वायरल हो चुका है।

Saharanpur News

आपको बता दें कि यह वीडियो देहरादून रोड़ स्थित अधीक्षण अभियंता, सिंचाई कार्य मंडल सहारनपुर के कार्यालय का है। जहां 22 जून की शाम को कार्यलय की छुट्टी के बाद मधुशाला सजी हुई थी। सिचाईं विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यलय छोड़कर घर जा चुके थे। जिसके बाद कार्यलय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। कई अधिकारी दफ्तर के अंदर बैठे शराब का आनंद ले रहे थे। इस बात का किसी को नहीं पता था की कार्यलय में बैठ कर अधिकारी शराब पी रहे हैं। कार्यलय में तैनात चौंकीदार मोहित कुमार ने कार्यलय परिसर में शराब पीने का विरोध किया था। जिसके चलते चौकीदार मोहित कुमार कार्यलय परिसर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर घर चला गया। Saharanpur News

ये भी पढ़िए ...  शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय का किया निरिक्षण, निर्माण कार्यों में खामियां मिलने पर लगाईं फटकार 

जानकारी के मुताबिक़ कार्यलय की छुट्टी होने के बाद कुछ अधिकारी और कर्मचारी कार्यलय परिसर में शराब पीते हैं। प्रतिदिन दिन ढलते ही सिचाईं विभाग का दफ्तर मधुशाला में बदल जाता है। 22 जून की शाम को कार्यालय में परिसर ऑफिस के अंदर बैठ कर शराब पी रहे थे इनमे प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक और अधीक्षण अभियंता का PA और स्टेनो शामिल है। आरोप है कि चारों कार्यालय में शराब पीकर नशे में धुत्त हो चुके थे।इनकी ऑफिस मे बैठकर शराब पीने को लेकर चौकीदार मोहित कुमार से बहस हो गयी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार समेत चारों अपना आपा खो दिया और चौकीदार मोहित की लातों घूंसा से पिटाई करनी शुरू कर दी। Saharanpur News

Saharanpur News

ये भी पढ़िए ...  नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर लगाये आरोप

सिचाईं विभाग के कार्यलय में मारपीट होती देख देहरादून रोड पर आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीर कुछ समझ नहीं पा रहे थे। अधिकारियों द्वारा की गई मारपीट में चौकीदार को गंभीर चोटें आई हैं। नशे में धुत्त अधिकारियों की गई करतूत कार्यलय परिसर में लगे CCTV कैमरों मे कैद हो गई। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार और कुछ कर्मचारी चौकीदार को बेरहमी से लातों घूसे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मार पिटाई के कारण मोहित कुमार चौकीदार को अंदरूनी चोटे आई हुई हैं। पीडित चौकीदार ने आपबीती अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश वर्मा सुनाई। लेकिन अधीक्षण अभियंता ने कोरा आश्वासन देकर मामले को दबाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं विभागीय मैटर बताकर पीड़ित को कानूनी कार्रवाई करने से भी रोक दिया। Saharanpur News

ये भी पढ़िए ... एसएसपी की कोठी के बाद नगर निगम की संपत्ति पर मालिकाना हक का दावा, नगर निगम अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच पड़ताल शुरू

गौरतलब हैं कि इससे पहले भी कई बार आरोपी अधिकारी और कर्मचारियों का सिचाईं विभाग के कार्यलय में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हो चूका है। शराब के नशे में धुत्त अन्य कर्मचरियों  के साथ गली गलौज करने की घटनाएं की जा चुकी है। इसकी शिकायत लगातार अधीक्षण अभियंता से की जा रही है परंतु अधीक्षण अभियंता कुछ भी कार्यवाही करने के बजाय मूक दर्शक बने हुए हैं। ऐसे में सवाल यह उठना लाज़मी है कि आखिर इन सबके पीछे अधीक्षण अभियंता का संरक्षण प्राप्त क्यों है ? क्या उनको राजकीय कार्यालय की गरिमा बनाए रखने का दायित्व नहीं है ? अब देखते हैं घटना के बाद वह अपनी जिम्मेदारी किस प्रकार निभाते हैं। पीडित मोहित को न्याय मिलता है कि नहीं बड़ा सवाल? Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts