सहारनपुर : जनपद सहारनपुर में भीषण गर्मी के चलते बड़ी नहर में नहाने गए दो दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते दोनों दोस्त डूबने से मौत हो गई। इस दौरान नहर में नहाने गए अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। दोनों गहराई में डूबने लगे तो आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर उन्हें बचाने के लिए गोताखोर पहुंचे। गोताखोरों ने युवकों को बचाने के लिए ट्यूब और रस्सी फेंकी। दोनों ने रस्सी और ट्यूब को पकड़ तो लिया। खुद को बचाने के लिए कई मिनट तक जूझते रहे। लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें बहाकर ले गया और डूबने से दोनों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि गांव निवासी हबीबगढ 19 वर्षीय शमशेर और 21 वर्षीय शाकिब आपस में दोस्त थे। दोनों मंगलवार की शाम को मोहल्ले के अन्य युवकों के साथ बड़ी नहर में नहाने गए थे। नहाते वक्त शमशेर गहराई में चला गया और डूबने लगा। जिसे देख कर दोस्त शाकिब बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। दोस्त को बचाने गया शाकिब भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने न सिर्फ शोर मचा दिया बल्कि गोताखोरों को बुला लिया। लोगों का शोर शराबा सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम भी नहर में कूद गई। इस दौरान दोनों युवकों को बचाने के लिए कुछ लोगों ने ट्यूब और रस्सी नहर में फेंक दी। एक युवक ने रस्सी तो दूसरे ने ट्यूब को पकड़ तो लिया लेकिन खुद को बचा नही पाए। खुद को बचाने के लिए काफी देर तक जद्दोजद की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। इसी बीच नहर में पानी का तेज बहाव आया तो दोनों को बहाकर ले गया। तेज लहर आने से दोनों के हाथ से रस्सी और ट्यूब छूट गई और दोनों नहर में डूब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में दोनों युवकों की तलाश शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद शमशेर और शाकिब के शव बाहर निकाले गए। दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक शमशेर और शाकिब अच्छे दोस्त थे और एक साथ कारपेंटर का काम करते थे। जहां भी जाते दोनों साथ जाते थे। दोनों एक दूसरे सगे भाइयों की तरह एक दूसरे की फिक्र करते थे। अगर एक को कुछ हो जाता था तो दूसरा परेशान हो जाता था। यही वजह रही कि एक को डूबता देख दूसरा भी उसके पीछे नगर में कूद गया।