Amethi Loksabha Seat : रोड शो में स्मृति ईरानी ने दिखाई ताकत, शत प्रतिशत जीत का किया दावा

Amethi Loksabha Seat

Amethi Loksabha Seat : रोड शो में स्मृति ईरानी ने दिखाई ताकत, शत प्रतिशत जीत का किया दावा

Published By Roshan Lal Saini

Amethi Loksabha Seat : लोकसभा चुनाव का संग्राम लगातार जारी है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर नामांकन पर्चा भरा है। स्मृति ईरानी ने लाव-लश्कर के साथ पहले रोड़ शो किया उसके बाद जिला मुख्यालय पहुँच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय नेताओं के आलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। स्मृति ईरानी ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी जीत का दावा किया है।

Amethi Loksabha Seat

 

आपको बता दें कि भाजपा हाईकमान ने गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाया है। स्मृति ईरानी तीसरी बार अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। 2019 के चुनाव में स्मृति ने गांधी परिवार के युवराज राहुल गांधी को हराया था। शायद यही वजह है कि इस बार के चुनाव में स्मृति ईरानी का मनोबल पहले से ज्यादा बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते स्मृति ईरानी शत प्रतिशत अपनी जीत का दावा कर रही हैं। Amethi Loksabha Seat

 

ये भी देखिए … मुज़फ्फरनगर का समीकरण, जानिए राष्ट्रपति सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी से

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन ईरानी सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यलय पहुंची। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में  नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले स्मृति ईरानी ने शहर के मुख्य मार्ग पर रोड़ शो किया। Amethi Loksabha Seat

ये भी देखिए …

ये भी पढ़िए …  यूपी की नंबर एक सीट से कौन बनेगा सांसद? आंकड़ों और समीकरण में जुटे मतदाता

रोड़ शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और जय सिया राम के नारे लगाए। स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर तीसरी बार नामांकन किया है। 2019 में गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था। इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेठी सीट पर गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा। Amethi Loksabha Seat

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

अगर अमेठी सीट पर कांग्रेस गांधी परिवार के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाती है तो मुकाबला रोचक हो सकता है। नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है। इस सीट के लिए मतदान 20 मई को होगा। कांग्रेस जल्द ही इस सीट पर उम्मीदवार घोषित करेगी। नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी स्थित अपने आवास पर पूजापाठ किया। इस दौरान उनके परिजन भी नजर आए। स्मृति ने बीती फरवरी को ही नए बने इस आवास में गृह प्रवेश किया था। 2019 में उन्होंने वादा किया था कि वह अमेठी में अपना घर बनाएंगी और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। Amethi Loksabha Seat

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts