PM Modi Visit Aligarh : अलीगढ में विपक्षी दलों पर गरजे पीएम मोदी, बोले- विपक्ष के प्रत्याशियों की किस्मत लगा दो अलीगढ का ताला
Published By Special Desk News14Today..
PM Modi Visit Aligarh : लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा से पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम दिग्गज अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने लोकसभा अलीगढ से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया है। पीएम मोदी शहर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित चुनावी रैली में जमकर विपक्ष पर गरजे।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इस चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशियों की किस्मत पर अलीगढ का ताला लगाने की अपील की है। पूर्व की सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि “सपा सरकार में गैंगवार, बलात्कार, गुंडागर्दी सपा सरकार के ट्रेडमार्क थे। योगी की सरकार में सब खत्म हो गया। जब मैं पश्मांदा मुस्लमानों की बात करता हूं तो विपक्षियों के बाल खड़े हो जाते हैं। तीन तलाक से महिला, उनके परिवार वाले परेशान थे। मोदी ने तीन तलाक कानून लाकर उनका जीवन बचाया है।” PM Modi Visit Aligarh
ये भी देखिये ... मोदी को 2024 का चुनाव जिताएगा मुसलमान
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो पूरा पांडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन करने से पहले मंच से हाथ जोड़कर राधे-राधे कहा और जनता जनार्दन से बोलने की इजाजत मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए तो जनता जनार्दन ही भगवान है। सपा-कांग्रेस के परिवारवाद और तुष्टीकरण पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों को उसकी चाबी भी नहीं मिल रही। देश और प्रदेश के अच्छे भविष्य की चाबी भी जनता के पास है। देश को गरीबी, भष्टाचार, परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है “फिर एक बार मोदी सरकार”। PM Modi Visit Aligarh
गंगा स्नान कराने के बहाने ले जाकर बेटे-बहु ने कर बजुर्ग महिला की हत्या, शव नहर में फेंक गुमसुदगी कराई दर्ज
प्रधान मंत्री मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार गर्मी बहुत है। सुबह-सुबह जलपान करने से पहले मतदान करें। देश के लिए मतदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि “पहले आतंकवादी गतिविधि देखी जाती थीं, पहले अनजान वस्तुओं को छूने के लिए मना करना सुना जाता था। मोदी-योगी का कमाल है कि सारा बंद हो गया। गैंगवार, बलात्कार, गुंडागर्दी सपा सरकार के ट्रेडमार्क थे। योगी की सरकार में सब खत्म हो गया। जब मैं पश्मांदा मुस्लमानों की बात करता हूं तो विपक्षियों के बाल खड़े हो जाते हैं। तीन तलाक से महिला, उनके परिवार वाले परेशान थे। मोदी ने तीन तलाक कानून लाकर उनका जीवन बचाया है।” PM Modi Visit Aligarh
ये भी देखिये …
ये भी देखिये ... सहारनपुर की महिलाएं बोली पति से इतनी नफ़रत है तो उसकी दी हुई नौकरी भी छोड़ दे
पीएम मोदी ने बताया कि “पहले माता-बहनें अकेले हज करने नहीं जा पाती थीं। अब वह बिना मेहरम के हज जा सकती हैं। कांग्रेस सरकार में गरीब को पूरा पैसा देकर भी पूरा राशन नहीं मिलता था। आज अलीगढ़-हाथरस के लोगों को पूरा और मुफ्त राशन मिल रहा है। फ्री इलाज मिल रहा है। मोदी ने गारंटी दी है कि आपके परिवार के 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग के 5 लाख तक के इलाज की सुविधा यह बेटा करेगा। ये सब मोदी ने नहीं आपके एक वोट ने किया। इसके पुण्य के आप ही हकदार है। 10 साल में जो किया वह तो ट्रेलर है, हमें तो अभी बहुत काम करना है।” PM Modi Visit Aligarh
सरकारी स्कूल में जबरन दी जा रही इस्लामिक तालीम, उर्दू के साथ सिखाई जा रही हिज़ाब और बुरखा खूबियां, शासन प्रशासन से की शिकायत
उन्होंने कहा कि “अलीगढ़ में हवाई अड्डा बन गया। ये एएमयू तो थी यहां, अब यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का काम भी पूरा होने वाला है। ये मोदी है, जो आपके लिए जीता है, वो रूकना जानता नहीं। आपका सपना ही मेरा संकल्प है। मेरा पल-पल आपके, देश के नाम है। 24 घंटे सातों दिन आपके लिए है। न मोदी थकने वाला है, न रूकने वाला है। ये इंडी गठबंधन वाले निराशा में डूबे हैं। ये कहते हैं मोदी भारत को तीसरी बड़ी शक्ति बनाने की बात क्यों करता है। ये लोग जनता से छलावा करते है”। PM Modi Visit Aligarh
ये भी देखिये …
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात
“मैं देशवासियों को आगाह करना चाहता हूं कि गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है। इनके शहजादे ने कहा है कि इनकी सरकार आई तो किसके पास कितनी संपत्ति है की जांच कराएंगे। सरकार आपकी संपत्ति को लेकर बांट देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जो हमारी महिलाओं के पास सोना होता है, वह पवित्र होता है। गठबंधन की सरकार उनके सोने पर है, मंगलसूत्र पर है। बच्चों की शादी के लिए कितना जनता ने जोड़े, वाहन कितने हैं, कितनी जमीन हैं, कांग्रेस इसका सर्वे कराएगी और उस पर कब्जा करेगी।” PM Modi Visit Aligarh