Haryana News : गंगा स्नान कराने के बहाने ले जाकर बेटे-बहु ने कर बजुर्ग महिला की हत्या, शव नहर में फेंक गुमसुदगी कराई दर्ज

Jalaun News

Haryana News : गंगा स्नान कराने के बहाने ले जाकर बेटे-बहु ने कर बजुर्ग महिला की हत्या, शव नहर में फेंक गुमसुदगी कराई दर्ज

Published By Roshan Lal Saini

Haryana News : हरियाणा के यमुनानगर से दिल दहला दें वाली घटना सामने आई है। संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग माँ की गला घोंट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पकडे जाने के डर से बुजुर्ग  महिला के शव को उत्तराखण्ड की नहर में फेंक दिया। आरोपियों ने घटना को उत्तराखंड में ही अंजाम दिया है।

हत्यारोपी बेटा-बहु ने गंगा स्नान कराने के बहाने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटना का खुलासा किया है। हैरत की बात तो ये है कि बेटे और पोते ने अपना गुनाह छिपाने के लिए थाना फर्कपुर में अपनी माँ की गुमसुदगी दर्ज कराई थी। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने नहर से मिले महिला के शव को बरामद किया था। लेकिन बिना शिनाख्त अंतिम संस्कार करना पड़ा था।

Haryana News
आपको बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर के फर्कपुर थाना इलाके के गांव सुढल निवासी 68 वर्षीय नीलम देवी अपने इकलौते बेटे राकेश को उसके गलत चाल-चलन के चलते 2015 में अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था। जिसके बाद राकेश पत्नी और बच्चों के साथ देहरादून जाकर रहने लगा था।पुलसि के मुताबिक़ हाल ही में मृतक नीलम देवी ने 300 गज का अपना प्लाट बेच दिया था। प्लॉट बिकने की सुचना मिली तो बेटे राकेश के मन में माँ के प्रति प्रेम उमड़ने लगा। यानि प्लाट के पैसे हड़पने के लिए साजिश रचनी शुरू कर दी। Haryana News

ये भी पढ़िए …  12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, फोन डीटेल्स से खुलेगा हत्या का राज़

साजिश के तहत राकेश अपनी पत्नी सुमन और बेटे सागर के साथ 18 फरवरी को अपनी माँ नीलम देवी से मिलने गांव सुढल पहुंच गया। जहां से वे अपनी माँ नीलम देवी को गंगा स्नान कराने के बहाने कार में बिठाकर उत्तराखंड ले गए। उत्तराखंड के विकास नगर में डालीपुर बांध के पास नहर की पटरी पर पहुँच गए। अत्यारोपी बेटे राकेश ने नहर की पटरी किनारे कार रोक दी। जहां राकेश और सागर ने परने से नीलम गला घोंट दिया। इसके बाद अपनी माँ के शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया और सुढल अपने घर आ गए। Haryana News

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

चौकाने वाली बात तो ये है कि अपना गुनाह छिपाने के लिए पोते सागर ने 2 मार्च को थाना फर्कपुर में अपनी दादी नीलम देवी गुमसुदगी दर्ज करा दी। दादी की गुमसुदगी की तहरीर में पोते सागर ने बताया था कि वह अपनी बुआ के यहां अंबाला के गांव दुखेड़ी में रहता है। उसके पिता राकेश और मां सुमन देहरादून में रहते हैं। उसने अपनी दादी नीलम देवी से 16 फरवरी को बात की थी। लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ़ आ रहा था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले की जांच की तो नीलम देवी हत्याकांड का खुलासा हो गया। जांच में पता चला कि आरोपी राकेश, सुमन और सागर 18 फरवरी को गांव सुढल में आए थे। उसी दिन से नीलम देवी भी लापता चल रही थी। Haryana News

ये भी देखिए …

ये भी पढ़िए … सोशल मीडिया पर मिल रहे कमेंट्स से परेशान युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

थाना फर्कपुर प्रभारी जनक राज ने बताया कि अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि नीलम देवी ने 300 गज का प्लाट बेचा था। जिसके रूपये हड़पने के लिए पुत्र राकेश ने बेटे सागर और पत्नी सुमन के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रची थी। घटना को अंजाम देने के बाद प्रॉपर्टी के दस्तावेज लेने के लिए सागर और उसकी मां सुमन मृतक नीलम देवी के घर आए। उस वक्त पड़ोसियों ने भी उन्हें घर देखकर शक जाहिर किया था। पुलिस ने शक के आधार पर जब सागर को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया तो आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। Haryana News

ये भी पढ़िए … व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे गिरोह का भंडाफोड़, बड़ी संख्या में शस्त्र बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपी सागर ने बताया कि उसके पिता राकेश का दादी नीलम के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। उसके पिता को शक था कि उसकी दादी गांव की प्रॉपर्टी बेचने के बाद उसे कुछ नहीं देगी। जिसके चलते उन्होंने गांव में आकर अपनी दादी को हरिद्वार गंगा स्रान करने के बहाने कार में उत्तराखंड के डालीपुर बांध के पास ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को नहर में फेंक दिया। इस दौरान उत्तराखंड की विकासनगर पुलिस को नहर से महिला का एक शव बरामद हुआ था। उसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसका संस्कार करवा दिया था। Haryana News

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts