सहारनपुर : सहारनपुर जिले में अवैध खनन रोकने के सभी सरकारी दावों की एक बार फिर पोल खुल गई है। बीती रात मिर्जापुर के कोठड़ा गांव में भारी पुलिस बल और प्रशासन की संयुक्त टीम ने धड़ल्ले से हो रहे खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से 4 एचएम मशीन और 7 डंपर के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खनन अधिकारी सुभाष सिंह, एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, सीओ बेहट मुनीश चंद, कोतवाल सूबे सिंह और इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में की गई।
आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान जो नजारा सामने आया वो हैरान करने वाला था। गांव में खुलेआम जेसीबी और डंपर अवैध खनन में लगे थे। खनन माफिया रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। स्थानीय तहसील कर्मचारी उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा था। सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि पुलिस मामले को क्यों छिपा रही है? कार्रवाई के बाद न तो पुलिस ने प्रेस को कोई स्पष्ट जानकारी दी और न ही सार्वजनिक रूप से कोई बयान जारी किया ? इतना ही नहीं आरटीओ विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे यह संदेह गहरा रहा है कि इस अवैध कारोबार में कुछ ‘बड़े हाथ’ शामिल हैं।
आसपास के स्टोन क्रेशरों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मौके पर मिले कुछ दस्तावेजों और सूचनाओं के आधार पर एक स्टोन क्रेशर की भी गहनता से जांच की जा रही है। बिना नंबर प्लेट और टैक्स के डंपर चलते मिले हैं। पकड़े गए वाहनों पर न तो कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है और न ही रोड टैक्स चुकाया गया है। जिसके चलते सरकार को दोहरा राजस्व घाटा हो रहा है। बिना खनन रॉयल्टी और परिवहन कर के लिए कौन जिम्मेदार है? वहीं दूसरी ओर पिछले शुक्रवार को अवैध खनन सामग्री के साथ 9 डंपर पकड़े गए थे। लेकिन अब तक इस पर क्या कार्रवाई हुई यह भी एक रहस्य बना हुआ है।
एसडीएम मानवेन्द्र सिंह बताया कि बीती रात अवैध खनन की सुचना मिली थी। उन्होंने स्वयं खनन विभाग के साथ मौके पर पहुँच कर छापेमारी की तो खनन माफिया एचएम मशीने छोड़ कर भाग गए हैं। जबकि चार डंपर चालकों को पकड़ लिया गया। मौके से 4 एचएम और 7 डंपर भी बरामद हुए हैं। जिनसे अवैध खनन का परिवहन किया जा रहा था। जांच की गई तो पता चला कि सभी डंपर बिना रोड़ टैक्स जमा किये ही चल रहे थे। इसके लिए संभागीय विभाग की सुचना दे दी गई है। सभी वाहनों के खिलाफ सीज की कार्यवाई की जा रही है। अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। Illegal Mining
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...