पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, पैर में गोली लगने से हुआ लंगड़ा – Shamli Encounter

Shamli Encounter
शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है। जिसमें पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25000 का इनामी बदमाश घायल हुआ है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ पकडे गए बदमाश ने शामली के एक मोबाइल व्यापारी को 20 लाख रुपए की रंगदारी देने के लिए धमकी भरा पत्र भेजा था। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
Shamli Encounter

आपको बता दें कि यह घटना सदर कोतवाली इलाके के फव्वारा चौक की है जहां दीपक बंसल नाम के व्यापारी की मोबाइल की दुकान है। 11 मई को एक बदमाश ने मोबाइल व्यापारी की दुकान के अंदर 20 लाख रुपए की रंगदारी का धमकी भरा पत्र डाला था। रंगदारी पत्र मिलने के बाद व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी की सुरक्षा के लिए एक गार्ड भी मुहैया कराया।

चार दिन बाद बदमाश ने फिर मोबाइल व्यापारी की दुकान में रंगदारी मांगने और धमकी भरा पत्र डाल दिया। जिससे व्यापारी और उसका परिवार दहशत के साये में था। पुलिस लगातार रंगदारी मांगने वाले बदमाश की तलाश कर रही थी। बीती रात सदर कोतवाली इलाके के गांव लिसाढ़ के जंगलों में पुलिस से और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी बदमाश मेहताब पुत्र अब्बास को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है।
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, 2 खोखे, 3 जिंदा कारतूस और एक तमंचा बरामद हुआ है। मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का कहना है कि 11 मई को एक व्यापारी की दुकान में 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला पत्र डाला गया था। चार दिन बाद बदमाश ने फिर व्यापारी को फिरौती का पत्र दिया। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही थी। लिसाढ़ गांव के जंगल में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर है और उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। Shamli Encounter
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts