सहारनपुर : फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट और होटल रॉयल रेजीडेंसी, सहारनपुर द्वारा संयुक्त रूप से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर संयोजक विनीत रामपाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 150 रक्तदाताओ ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे से कुछ स्वास्थ्य कारणों एव जनपद में पूरा दिन भारी वर्षा के चलते रक्तदान नही कर सके। इस रक्तदान शिविर में महिलाओ एवं युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिसके फलस्वरूप कुल 101 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सागर जैन, मौ. शारिक अंसारी (होटल संचालक), प्रोपराइटर होटल रॉयल रेजीडेंसी मौ. अनवर अहमद ने रक्तदाताओ को ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम सह संयोजक अमित जैन व अभिषेक डागा ने बताया की हमारी ट्रस्ट समाज को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।
इसी मिशन के अंतर्गत हमने ये रक्तदान शिविर आयोजित किया है। रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है। मौ. अनवर अहमद ने बताया कि रक्तदान एक ऐसी महान सेवा है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कुदरत का बनाया हुआ रक्त केवल मानव शरीर से ही लिया जा सकता है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...