Hamipur News

Hamipur News : शादी की तारीख से पहले ही बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा, ग्रामीणों ने करनी पड़ी खातिर दारी 

Hamipur News : शादी की तारीख से पहले ही बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा, ग्रामीणों ने करनी पड़ी खातिर दारी

Published By Anil Katariya

Hamipur News : उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामूली सी चूक से जहां एक परिवार की इज्जत दांव पर लग गई बल्कि पूरा गांव हक्का बक्का रह गया। मामला ऐसा कि जिसे सुन आपको हंसी भी आ सकती है और गुस्सा भी, हंसी इसलिए क्योंकि बारात तय दिन से एक दिन पहले ही बैंड बाजे के साथ दुल्हन के घर पहुंच गई। गुस्सा इसलिए आ सकता कि कोई भी वधु पक्ष आय दिन ही बारात का स्वागत कर सकता है। क्योंकि समारोह की तमाम तैयारियां उसी के लिए की जाती है। अगर अचानक 100-150 बाराती एक दिन पहले ही पहुँच जाए तो लड़की के पिता ही नहीं बल्कि पुरे गांव के हाथ-पाँव फूल जाते हैं।

Hamipur News

ये भी पढ़िए …  शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने अपनाया गज़ब तरीका, दुल्हन को लेने हाइड्रा मशीन पर आया दूल्हा

ऐसा ही कुछ हमीरपुर के गांव सिकरोढ़ी में देखने को मिला। जहां कार्ड में शादी की तिथि गलत होने से दूल्हा पक्ष एक दिन पहले ही लड़की के घर बारात लेकर पहुंच गया। एक दिन पहले घर के बाहर पहुंची बरात को देख हर कोई दंग रह गया। बाद में कन्या पक्ष का सहयोग करते हुए गांव के लोगों ने बारात का स्वागत-सत्कार किया। शादी की अन्य रस्में पूरी कराने के बाद मंगलवार शाम दुल्हन की विदाई हुई।

ये भी देखिए ... मोदी सरकार पर भड़की डिंपल यादव, UCC को बताया चुनावी एजेंडा

आपको बता दें कि जनपद हमीरपुर के थाना कुरारा इलाके के गांव सिकरोढ़ी निवासी स्व. रामफल अनुरागी की बेटी रेखा की शादी सदर कोतवाली के गांव पारा पुरवा निवासी बेटाराम के साथ तय हुई थी। वैसे तो पत्रे के अनुसार शादी की तारीख 27 फरवरी तय की गई थी। लेकिन बेटाराम की ओर से छपवाए गए कार्ड में 27 की जगह शादी की तारीख 26 फरवरी छप गई। जिसके चलते दूल्हे पक्ष ने अपनी तैयारियां पूरी कर साऋ रस्में भी एक दिन पहले ही कर ली। यही वजह रही कि 27 फरवरी के बजाए दूल्हा बारात लेकर भी 26 फरवरी को ही पहुँच गया। जिससे पूरा गांव एक बार को हैरत में पद गया। Hamipur News

ये भी पढ़िए … हेलीकॉप्टर में विदा होगी मजदूर की बेटी, दहेज रहित शादी की अनोखी कहानी

Hamipur News

ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI

दूल्हे बेटाराम की भाभी कौशल्या ने बताया कि उनके घर में कोई ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। जिसके चलते किसी ने तारीख पर ध्यान नहीं किया और रिश्ते-नातेदारों को कार्ड भी बांट दिए। कार्ड में छपी तारीख के हिसाब से ही सभी रिश्तेदार उनके घर पहुँच गए। इतना ही नहीं उन्होंने भी सभी तैयारियां एक दिन पहले ही की हुई थी। कार्ड में हुई गलती से दूल्हा पक्ष 26 फरवरी को बारात लेकर सिकरोढ़ी गांव पहुंच गए। निर्धारित तिथि के एक दिन पहले बारात पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि शादी की तारीख 27 फरवरी की है। Hamipur News

ये भी पढ़िए … युवती से अपने पति की शादी कराने जिद्द पर अड़ी विवाहिता, थाने तक पहुंचा मामला

सिकरोढ़ी गांव में एक दिन पहले दरवाजे पर बारात आई देखकर लड़की पक्ष के लोग भी हैरान हो गए। गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि “दुल्हन बनी रेखा के पिता की मौत हो चुकी है। बारात एक दिन पहले आने से हर किसी के चेहरे का रंग बदल गया। यहां गांव के सभी लोगों ने मिलकर मदद की और रातों-रात बारात के स्वागत-सत्कार की तैयारियां की गईं।”

“हलवाई लगाकर भोजन तैयार कराया गया। इसके बाद द्वारचार और जयमाल आदि की रस्में हुईं। मंगलवार सुबह भांवरें पड़ीं और शाम को रेखा को हंसी-खुशी विदा कर दिया गया। इससे दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आए और गांव का भी मान-सम्मान बच गया।” Hamipur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts