Saharanpur News

Saharanpur News : शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने अपनाया गज़ब तरीका, दुल्हन को लेने हाइड्रा मशीन पर आया दूल्हा 

Saharanpur News : शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने अपनाया गज़ब तरीका, दुल्हन को लेने हाइड्रा मशीन पर आया दूल्हा

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : इन दिनों ब्याह शादी में कुछ अलग की होड़ लगी हुई है। दिखावे के इस दौर में दूल्हा-दुल्हन अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए अजीबो गरीब तरीके अपना रहे हैं। जहां कुछ लोग हेलीकॉप्टर में दुल्हन की विदाई कर रहे है तो वहीँ कुछ लोग ऑडी, मर्सडीज, BMW जैसी महंगी कार में बारात ले जा रहे हैं।

लेकिन सहारनपुर के थाना चिलकाना इलाके में एक दूल्हा अलग तरीके के वाहन में बारात लेकर पहुंचा। जिसे देखने के लिए आसपास के गांवो के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। इस बारात का दूल्हा किसी BMW या ऑडी कार से नहीं बल्कि अपनी हाइड्रा मशीन पर सवार होकर आया था।

ये भी पढ़िए … हेलीकॉप्टर में विदा होगी मजदूर की बेटी, दहेज रहित शादी की अनोखी कहानी
Saharanpur News
आपको बता दें कि शनिवार को कस्बा चिलकाना के मोहल्ला हामिद हसन में इमरान अंसारी की बेटी की शादी थी। इमरान अंसारी ने बेटी का रिश्ता थाना सरसावा इलाके के गांव इब्राहिमपुरा में किया था। शनिवार को जब इमरान अंसारी की बेटी का दूल्हा मोहम्मद तैयब पुत्र जाहिद बारात लेकर पहुंचा तो पूरा कस्बा दंग रह गया। तैयब अपनी बारात में दर्जनों कारों के काफिले साथ हाइड्रा क्रेन मशीन पर सवार होकर आया। Saharanpur News
आसपास के लोग और शादी समारोह में आये मेहमान उस वक्त हैरत में पड़ गए जब दूल्हा मोहम्मद तैयब हाइड्रा में बैठकर निकाह करने ससुराल के घर तक पहुंचा। हाइड्रा मशीन पर दूल्हा मोहम्मद तैयब और उसके ख़ास दोस्त सवार थे। सरसावा से चिलकाना में आई मोहम्मद तैयब की यह बारात लोगों की उत्सुकता की वजह बन गई। शेरवानी और सिर पर सेहरा पहने दूल्हा अपने दोस्तों के साथ हाइड्रा मशीन के पॉकेट में सवार था। ख़ास बात ये थी कि हाइड्रा मशीन को भी दुल्हन की तरह ही सजाया गया था। दूल्हे की इस सवारी को देख राहगीर भी एकबारगी ठिठक पड़े। Saharanpur News
Saharanpur News
दूल्हा बना तैयब कार के बजाय हाइड्रा मशीन के पॉकेट पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा तो उसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूल्हा बने मोहम्मद तैयब ने बताया कि “उसकी इच्छा थी कि वह अपनी बारात कुछ नए अंदाज में लेकर जाएगा। इस दौरान उसने अपने कई दोस्तों और रिश्तेदारों से सलाह ली। ज्यादातर लोगों ने हेलीकॉप्टर मंगाने की सलाह ली।” Saharanpur News
“लेकिन हेलीकॉप्टर में बारात लेकर जाना आम बात हो गई है। वह अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए सबसे अलग करना चाहता था। फिर उसके दिमाग में आया कि उसके पास अपनी हाइड्रा मशीन है। क्यों ना हाइड्रा मशीन का फायदा उठाया जाए।  इसलिए वह इसी में सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने आया है” निकाह के बाद दुल्हन कार से अपने ससुराल विदा हो गई। Saharanpur News

Similar Posts