Health News

Health News : ट्यूमर को हटाकर कैंसर ग्रस्त अंगों को बचाना संभव, कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए रोबोटिक सर्जरी वरदान

Health News : ट्यूमर को हटाकर कैंसर ग्रस्त अंगों को बचाना संभव, कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए रोबोटिक सर्जरी वरदान

Published By Roshan Lal Saini

Health News : सुस्त जीवनशैली, मोटापा एवं निजी अंगों में किसी भी तरह के लक्ष्ण को नजरअंदाज करना महिलाओं में गर्भाश्य कैसर एवं पुरुषों में ब्लैडर (मूत्राश्य) कैंसर के मामले बढ़ते का सबसे अहम कारण बन रहा है। ऐसे में बढ़ती उम्र में महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को अपने शरीर खासकर पेट का खास ख्याल रखना चाहिए।

यह बात आज सहारनपुर में पहुंचे जाने माने गाइ‌नी कैंसर रोग माहिर डा. श्वेता तहलन, डा. जितेन्द्र रोहिला एवं यूरोलॉजिस्ट डा. रोहित डडवाल ने कही, जो कि निजी अगों में कैंसर का इलाज हाथी की बजाए ‘दा विवी रोबोटिक सर्जरी से मरीज को उपचार के दौरान मिलती राहत जैसे खून की कम बर्बादी, कम दर्द, कम निशान व तुरंत राहत संबंधी जागरूक करने के लिए शहर में पहुंचे थे।

Health News

ये भी पढ़िए …  कोरोना के बाद भारतीयों के फेफड़े हुए कमजोर, एक अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा 

इस मौके फोर्टिस अस्पताल के गाइनी कैंसर सर्जरी विभाग की कंस्लटेट डा. श्वेता तहलन ने कहा कि बढ़ती उम्र की महिलाओं में गर्भाश्य कैंसर बढ़ रहा है. यदि समय रहते जांच न करवाई जाती तो मरीज की जान पर भी बन सकती है, इसलिए लक्ष्ण दिखाई देते ही जांच करवाना लाजमी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एकल कार्यात्मक किडनी वाली 67 वर्षीय महिला जो कि गर्भाश्य कैंसर से पीड़ित थी, जिसका कि रोबोट एडेड सर्जरी से उसके गर्भाश्य कैंसर एवं गैरकार्यात्मक किडनी को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उम्रदराज महिलाओं में कैंसर तेजी से फैलता है, लेकिन इसके शुरूआती लक्ष्णों से इसकी पहचान की जा सकती है। महिलाओं में अनियमित पीरियड रक्तस्राव और गंदे पानी का आना इसके शुरुआती लक्ष्ण है. यह लक्ष्ण जैसे ही दिखाई दे तो उसकी तुरंत जांच करवाएं। Health News

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

अमेरिका में रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति को बार-बार यूरिन करने में दर्द, यूरिन में खून (हेमट्यूरिया) के साथ-साथ तौउ पेल्विक दर्द का अनुभव हो रहा था। जांच करने पर प्रोस्टेट कैंसर और बाएं शैनल ट्यूमर का पता चला। फोर्टिस अस्पताल में यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डा. रोहित डढवाल ने बताया कि यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण ह क्योंकि दोहरी घातकता की घटना अत्यंत दुर्लभ है। रोगी अमेरिका व भारत में कई अस्पतालों में इलाज करवा चुका था। उन्होन बताया कि मरीज की जांच कर रेडिकल प्रोस्टेटक्टोमी (प्रोस्टेट ग्रंथि को पूरी तरह से हटाने) के साथ-साथ रोबोट-अस्सिटिड रेड़िकल नेफरेक्टोमी (किडनी को पूरी तरह से निकालना) सर्जरी से प्रोस्टेट कैंसर व किड़नी ट्यूमर को हटा दिया गया। Health News

Health News

ये भी पढ़िए …  दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने दी दस्तक, वायरस के डर से मचा हड़कंप

उन्होंने मामले पर चर्चा करते हुए प्रोस्टेट कैंसर एवं किडनी टयूमर का एक साथ मिलना दुर्लभ था, खासकर इस केस में अन्य अंगों तक इसका प्रभाव नहीं पहुंचा था। मरीज के दोनों टयूमर मूल अंग तक सीमित होने के कारण पैथोलॉजी को पूरी तरह से हटाने एवं उसे कैंसर मुक्त करने का अवसर था। इस केस में ओपन या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि आप्रेटिव एरिया काफी छोटा होता है और इसमें ज्यादा एनेस्थीसिया समय लगता है, जिसमें अधिक रक्त हानि एवं अधिक जटिलताएं होती हैं। सर्जरी के अगले दिन ही मरीज चलने के काबिल था तथा जांच करने के बाद मरीज पूरी तरह से अब स्वस्थ जीवन जी रहा है। Health News

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

इस मौके फोर्टिस अस्पताल मोहाली में कैंसर विभाग के कंस्लटेंट व रोबोटिक सर्जन डा. जितेन्द्र रोहिला ने बताया कि पाचन तंत्र में गड़बड़, पेट में सूजन, गैस व कब्ज होना आम बात है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे लक्ष्णों को अनदेखा किया जाता है, तो यह पेट के कैंसर का कारण बनता है। ऐसे कई मामलों में पीडित व्यक्ति छोटे से ट्यूमर से कैंसर की चौथी स्टेज तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में लो-लाइंग रेक्टल कैंसर (गुदा कैंसर) से पीड़ित 71 वर्षीय मरीज का रोबोट एडेड स्फिक्टर सेविग सर्जरी से इलाज कर उन्हें कैंसर से निजात दिलाई तथा साथ ही उन्हें ताउम लगने वाले स्टोमा बैंग (शरीर में छेद के जरिए मलमूत्र एकत्रित करता प्लास्टिक बैग) से भी राहत मिली है। Health News

ये भी पढ़िए …  दिल्ली के प्रदूषण के लिए पराली नही स्थानीय कारक जिम्मेदार, मानव जीवन हो रहा दुश्वार

उन्होंने बताया कि उक्त्त मरीज मलाशय में रक्तस्राव, बावल हैबिट (आंत में बदलाव) व कम भूख के कारण चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा था, जिसकी जांच करने में वह लो-लाइंग रेक्टल कैंसर की घई स्टेज से पीड़ित था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के टयूमर बोर्ड के साथ चर्चा उपरांत डा. रोहिला द्वारा रोगी की रोबोट- एंडेड स्फिंक्टर-सेविंग सर्जरी की गई, जिसके उपरांत वह पूरी तरह से स्वस्थ है तथा सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है। Health News

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

उन्होंने बताया कि बताया कि पहले ओपन सर्जरी उपचार के दौरान शरीर के ऐसे अंगों तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक था, हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरीज के आप्रेशन के दौरान शरीर के जिन हिस्सों तक हाथ पहुंचाना मुश्किल था, अब विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का उडी व्यू देखकर 360 डिग्री तक घूमने वाले रोबोट की मदद से वहां पहुंच की जा सकती है। Health News

WWW.NEWS14TODAY.COM 

Similar Posts