Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh News : सुक्खू सरकार पर छाये संकट के बदल, बजट पास करने से पहले बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड 

Himachal Pradesh News : सुक्खू सरकार पर छाये संकट के बदल, बजट पास करने से पहले बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड

Published By Roshan Lal Saini

Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश में सत्तापक्ष के विधायकों की बगावत के बाद सुखविंदर सिंह की सरकार पर संकट के बादल छाए हैं। राज्यसभा चुनाव में सुखविंदर सिंह के 6 विधायकों ने क्रॉसिंग वोटिंग करते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किये हैं। स्पीकर का अपमान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में 15 विधायकों को निलंबित भी किया गया है। बुधवार को हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में ध्वनि मत से बजट पास किया गया। इस दौरान सदन में विपक्ष की ओर से कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। हैरत की बात ते है कि समय से एक दिन पहले ही बजट सत्र सम्पन्न कर दिया गया।

ये भी देखिये …  मोदी सरकार पर भड़की डिंपल यादव, UCC को बताया चुनावी एजेंडा

Himachal Pradesh News
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के सत्र की शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी। इस दौरान न सिर्फ हिमाचल सरकार ने बजट पास कर दिया गया बल्कि कुछ विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने स्पीकर का अपमान और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में बीजेपी सदस्यों को निलंबित करने की मांग की थी। जिसको लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव भी लाया था। उन्होंने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन विधायकों को निलंबित किया जाना जरूरी है। Himachal Pradesh News

ये भी पढ़िए …  दिल्ली में AAP-कांग्रेस में 4-3 पर बनी सहमति, INDIA गठबंधन हुआ पक्का

वहीं स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के 15 विधायकों को निलंबित कर दिया। विपिन परमार, विनोद कुमार, हंस राज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जामवाल, दीप राज, सुरिंदर शौरी, पूरन ठाकुर, इंदर सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार और रणवीर को भी निलंबित किया गया। Himachal Pradesh News

ये भी देखिये … 

 

हालांकि निलंबित किये गए बीजेपी विधायकों ने सदन से बाहर जाने से साफ़ मना कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए रोक दी गई। दरअसल जयराम ठाकुर ने कार्यवाही शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा था कि हमें आशंका है कि स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर सकते हैं ताकि विधानसभा में बजट पारित हो सके। जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव से ही साफ हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की अल्पमत की सरकार है। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस्तीफे की भी मांग की। Himachal Pradesh News

ये भी पढ़िए …  AAP ने दिल्ली-हरियाणा में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, पंजाब के लिए विचार विमर्श जारी

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक ही सीट है जिस पर मंगलवार को चुनाव कराया गया। कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के आसानी से जीतने के आसार लग रहे थे क्योंकि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या थी। लेकिन इसके छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी और 3 निर्दलियों ने भी बीजेपी के प्रत्याशी को वोट दे दिया। जिस वजह से बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत हासिल हुई। Himachal Pradesh News

 

Similar Posts