Strong Victory Pitch For BJP In 2024

BJP Government Will Be In Three States : तीन राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार, राजस्थान में नहीं चल पाया सीएम गहलोत का जादू

BJP Government Will Be In Three States : तीन राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार, राजस्थान में नहीं चल पाया सीएम गहलोत का जादू

Published By Anil Katariya

BJP Government Will Be In Three States : रविवार को पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा के चुनावी रिजल्ट आ चुके हैं। एग्जिट पोल ने सबको खुश करने के लिए मिले-जुले चुनावी रिजल्ट को पेश किया था। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों से सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को उम्मीद थी कि शायद उनके लिए खुशखबरी गिनती शुरु होते ही मिलने लगेगी। जबकि बहुत से प्रत्याशियों को वोटिंग के दिन ही इस बात का एहसास हो जाता है कि उनकी जीत होगी या हार? फिर भी एक खिलाड़ी की तरह आउट होने यानि वोटों की गिनती होने तक सभी उम्मीदवार मैदान में जमे रहते हैं और ईवीएम की रखवाली करने की पूरी कोशिश की गई। बावजूद इसके 2024 से पहले हुए सेमीफाइनल को जीतकर भाजपा ने तीन राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया है।

BJP Government Will Be In Three States

ये भी पढ़िए … कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, राजस्थान की जनता से किये वादे

अगर हम एग्जिट पोल की बात करें, तो ज्यादातर सर्वे रिपोर्ट मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते दिख रहे थे। हालांकि कुछ सर्वे रिपोर्ट कांग्रेस की इन दोनों राज्यों में सरकार बनना बता रहे थे। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के लिए लगभग सभी सर्वे रिपोर्ट कांग्रेस के पक्ष में दिखाए गए। तेलंगाना की बात करें तो यहां कुछ सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस की सरकार बनाई गई थी। यानि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति, जो पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति हुआ करती थी, के लिए सभी एग्जिट पोल में हार ही सामने आई है। वहां लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत स्पष्ट बहुमत के साथ साथ बनाने का अनुमान व्यक्त किया गया था। वहीं एक्जिट पोल में केसी राव की पार्टी बीआरएस की सरकार बनने के आसार नजर नहीं आये। हुआ भी ऐसा ही यहां कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। BJP Government Will Be In Three States

ये भी देखिये …

एग्जिट पोल के बाद से बीआरएस प्रमुख केसी राव ने इस पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनके बेटे केटी राव ने दावा किया था कि एग्जिट पोल गलत हैं। इसके अलावा मिजोरम में अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट के एग्जिट पोल में पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया। वहीं सत्ताधारी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को कुछ सर्वे रिपोर्ट में हारते हुए दिखाया गया है, तो कुछ में बहुमत हासिल करते हुए। मिजोरम में अगर जेडपीएम को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, तो कांग्रेस उसके साथ आ सकती है और वहां गठबंधन में कांग्रेस सरकार में हो सकती है, क्योंकि मिजोरम में कांग्रेस को 2 से13 सीटें तक मिलने के दावे एग्जिट पोल में किए गए हैं। मिजोरम में विधानसभा चुनाव की गिनती 3 के बजाए अब  4 दिसम्बर को होगी। BJP Government Will Be In Three States

ये भी पढ़िए … इलेक्ट्रॉल बांड के बहाने हो रहा जनता से धोखा, राजनितिक दलों का चंदा इकट्ठा करने का नया है इलेक्ट्रॉल बांड

BJP Government Will Be In Three States

सभी राज्यों में विधानसभा सीटों की बात करेंं तो मध्य प्रदेश में कुल विधानसभा सीटें 230 हैं और वहां सरकार बनाने के लिए किसी भी सरकार को कम से कम 116 सीटें चाहिए। इसी प्रकार से राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, हालांकि इस बार वहां 199 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं, लेकिन वहां भी सरकार बनाने के लिए कम से कम 101 सीटें चाहिए। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से कम से कम 46 सीटें सरकार बनाने के लिए चाहिए। इसी प्रकार मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं और वहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटें चाहिए। वहीं तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से सरकार बनाने के लिए कम से कम 60 सीटें चाहिए। BJP Government Will Be In Three States

मध्यप्रदेश में चार बार के सीएम शिवराज के पास सत्ता की बागडोर रही है। लेकिन इस बार के चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया। यानि बीजेपी की ओर से पूरा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। जिसके चलते माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के लिए नया चेहरा भी लाया जा सकता है। मध्यप्रदेश में हुई प्रचंड जीत के बाद जहां भाजपाइयों में जश्न का माहौल बना हुआ है वहीं शिवराज सिंह चौहान खेमे में सीएम कुर्सी जाने का खतरा बना हुआ है। हालांकि जिस तरह मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत हुई है उस लिहाज से मुख्यमंत्री के पद के लिए शिवराज सिंह चौहान रेस में सबसे आगे हैं। BJP Government Will Be Formed In Three States

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

आपको बता दें कि भाजपा ने इस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 3 केंद्रीय मंत्रियो समेत 7 सांसदों को चुनावी दांव खेला था। इतना है नहीं इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा चुनाव लड़े हैं। शायद यही वजह है कि चारो ओर इस बता की चर्चा है कि मध्यप्रदेश को इस बार नया सीएम मिल सकता है। मुख्यमंत्री पद के लिए शिवराज के अलावा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, और प्रहलाद सिंह पटेल के नामों की चर्चा चल रही है। BJP Government Will Be In Three States

BJP Government Will Be Formed In Three States

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही भाजपा में अब मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर कशमकश शुरू हो गई है। भाजपा में मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रमुख दावेदारों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समर्थक भी उन्हें सीएम बनाना चाहते हैं।प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी भी सीएम पद के दावेदार हैं। इनमें दो बार पूर्व में सीएम रही वसुंधरा प्रदेश के नेताओं में सबसे लोकप्रिय है। उनमें प्रशासनिक क्षमता है। जीतने वाले विधायकों में वसुंधरा समर्थकों की संख्या 50 बताई जा रही है। वहीं दूसरे प्रमुख दावेदार मेघवाल पार्टी के दलित चेहरा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निकट होने के साथ ही स्वच्छ छवि और आईएएस से सेवानिवृत होने के कारण उनमें प्रशासनिक क्षमता भी है। BJP Government Will Be In Three States

ये भी पढ़िए … मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति

यदि मेघवाल को सीएम बनाया जाता है तो पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में दलित वोट बैंक साधने में सफलता मिल सकती है। वे भाजपा शासित राज्यों में पहले दलित सीएम होंगे। बालक नाथ हिंदुत्व के चेहरे के बल पर दावेदारी कर रहे हैं। वहीं दीया कुमारी को पार्टी के कुछ नेता वसुंधरा का विकल्प के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें पूरे प्रदेश के बारे में जानकारी नहीं है। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर भी सीएम पद के दावेदारों में शामिल हैं। माथुर लंबे समय तक प्रदेश में संगठन महामंत्री रहे। उन्हें पूरे प्रदेश के बारे में जानकारी है। वे बेहतर संगठनकर्ता माने जाते हैं। BJP Government Will Be In Three States

BJP Government Will Be Formed In Three States
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जीत पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ प्रधानमन्त्री मोदी जी ही हैं। आज के चुनाव परिणामों ने इस बात को साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन चले गए हैं। नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोटिंग करता है। इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई” BJP Government Will Be In Three States

तीनो राज्यों में हुई प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि “जनता-जनार्दन को नमन! तीनों राज्यों के नतीजे बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है। उनका भरोसा बीजेपी में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे” BJP Government Will Be In Three States

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार है। आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।  हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है। BJP Government Will Be In Three States

 

Similar Posts