Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak

Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak : ब्रिटेन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थकों का हितैषी बताने पर गृह मंत्री सुएला बर्खास्त, पीएम ऋषि सुनक ने लिया एक्शन

Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak : ब्रिटेन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थकों का हितैषी बताने पर गृह मंत्री सुएला बर्खास्त, पीएम ऋषि सुनक ने लिया एक्शन

Published By Anil Katariya

Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak : ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन पुलिस को फिलिस्तीन समर्थको की हितैषी बताना मंहगा पद गया। सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त कर दिया है। सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति उदार होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने यह कार्यवाई की है। सुएला ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री मंडल फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रधान मंत्री सुनक पर ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने का दबाव बढ़ रहा था।

Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak

आपको बता दें कि ब्रेवरमैन ने एक सपताह पहले मेटोपालिटन सिटी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों को लेकर पुलिस ने सख्ती नहीं बरती। सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि ब्रिटेन पुलिस फिलिस्तीनी समर्थकों के कानून तोड़ने की अनदेखी कर रही थी। वहीं गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान करने वाले प्रदर्शनकारियों को नफरत फैलाने वाले करार दिया था। उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टी के साथ ही उनकी पार्टी के भी कुछ लोग उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे थे। Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak

ये भी देखिये …

सुएला ब्रेवरमैन के इस ब्यान के बाद डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा था कि उसे सुएला ब्रेवरमैन पर पूरा भरोसा है। लेकिन वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि द टाइम्स में एक ओपिनियन लेख में उसकी टिप्पणियाँ बिना पीएम सुनक की सहमति के बिना कैसे प्रकाशित की गईं ? प्रधान मंत्री सुनक के प्रवक्ता ने बताया था कि किसी भी तरह का ओपिनियन लेख पीएम के विचारों से अलग हैं। Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak

ये भी पढ़िए … मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति

सुएला ब्रेवरमैन के लेख के बाद विपक्षी नेता वेट्टी कूपर ने कहा कि होम सेक्रेटरी बहुत जिम्मेदारी वाला पद होता है। लेकिन सुएला ब्रेवरमैन इस पद के लायक नहीं हैं। बावजूद इसके पुलिस पर टिप्पणी को पीएम सुनक के ऑफिस ने भी खारिज कर दिया था। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी सुएला ब्रेवरमैन के बयानों को गैर जिम्मेदार हरकत बता चुके हैं। बोरिस जॉनसन की सरकार में 43 साल की सुएला ब्रेवरमैन अटॉर्नी जनरल थीं। वे हिंदू-तमिल परिवार से हैं। हालांकि उनके पेरेंट्स केन्या और मॉरिशस से ब्रिटेन आए थे। सुएला का जन्म 3 अप्रैल 1980 को लंदन में ही हुआ। उनकी परवरिश वेंबले में हुई, इसलिए उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak

Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

इन दिनों इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में बेगुनाहों की मौत के बाद ब्रिटेन में धरने प्रदर्शन चल रहे हैं। फिलिस्तीन और इजराइल के समर्थक आपस में भिड़ चुके हैं। ब्रिटेन में कानून-व्यवस्था संभालने का जिम्मा गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के कंट्रोल में था। लेकिन उन्होंने बेहतर मैनेजमेंट स्किल्स दिखाने के बजाय सारा ठीकरा पुलिस के सिर फोड़ दिया। पिछले हफ्ते फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली के दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था। इसके बाद सुनक कैबिनेट के कई मंत्रियों और पार्टी मेंबर्स ने गृह मंत्री सुएला से जवाब मांगा तो उन्होंने इसको पुलिस की नाकामी बता दिया। जिसके चलते आर्म्ड फोर्सेस मिनिस्टर जेम्स हेपे ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “होम सेक्रेटरी अखबार में आर्टिकल लिख रही हैं। अपनी ही पुलिस को निशाना बना रही हैं। उनके बयानों की वजह से हिंसक झड़पें हो रही हैं। इससे ब्रिटेन में कम्युनिटी टेंशन बढ़ रहा है।” Suella Braverman Sacked PM Rishi Sunak

Similar Posts