JMB Terrorist Mufakkir Sent Jail 13 Youths Summoned To ATS

ATS Exposed Foreign Funding : फतवों की नगरी से फिर पकडे गए संदिग्द बांग्लादेशी, विदेशों से हुई करोड़ों की फंडिंग का हुआ खुलासा

ATS Exposed Foreign Funding : फतवों की नगरी से फिर पकडे गए संदिग्द बांग्लादेशी, विदेशों से हुई करोड़ों की फंडिंग का हुआ खुलासा

Published By Anil Katariya

ATS Exposed Foreign Funding : यूपी ATS को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। ATS की टीम ने कस्बा देवबंद और वाराणसी में छापेमारी कर तीन बांग्लादेशी संदिग्द युवकों को गिरफ्तार किया है। ATS ने तीनों बगंलादेशी युवकों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया है। पकडे गए बांग्लादेशी न सिर्फ खुद अवैध रूप से भारत में घुसे थे बल्कि बांग्लादेश से मानव तस्करी कर भारत में बसाने का काम कर रहे थे। इसके लिए ये लोग बाकायदा भारत लाये गए बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराते थे। चौकाने वाली बात तो ये है कि बांग्लादेश से मानव तस्करी के लिए इनको विदेशी फंडिंग का भी खुलासा हुआ है। इनके पास से भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के सबूत भी मिले हैं। ATS की टीम पकडे गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

ATS Exposed Foreign Funding From Bangladeshi

ये भी पढ़िए … ज्ञानवापी मामले पर बोले सीएम योगी, “मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था शिवजी का त्रिशूल” ?

आपको बता दें कि फतवों की नगरी देवबंद में एक बार फिर यूपी एटीएस ने छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है। ATS को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी उत्तर प्रदेश में विदेशों से मानव तस्करी कर रहे हैं। बांग्ला देश से बांग्लादेशियों को भारत में लाकर बसाने के साथ साथ उनके फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा रहे हैं। सुचना के आधार पर ATS की टीम ने वाराणसी में छापेमारी कर आदिल मोहम्मद असरफी निवासी मीरपुर बांग्लादेश को वाराणसी से गिरफ्तार किया था। पकडे गए आदिल ने फतवों की नगरी देवबंद में अपने साथियों के छिपे होने की बात कही थी। ATS Exposed Foreign Funding

ये भी देखिये…

जिसके बाद देवबंद ATS ने कस्बा देवबंद की मदीना कालोनी के एक मकान में छापेमारी की। जहां से नजीबुल शेख नजीबुल शेख निवासी हलदर पाड़ा गुरानबोस भरतगढ़ थाना बासंती जनपद दक्षिण 24 पश्चिम बंगाल और अबू हुरायरा गाजी निवासी कालूतला रामेश्वरपुर थाना हसनाबाद पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। ATS पूछताछ में अबू हुरायरा गाजी ने बताया कि वह नजीबुल की मदद से भारत आया हुआ है। आरोपियों ने उसका फर्जी आधार, पेन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी तैयार कराए हैं। ATS Exposed Foreign Funding
ATS Exposed Foreign Funding From Bangladeshi
ये भी पढ़िए …  ATS टीम ने लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का कियाया भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इसके साथ ही बांग्लादेश के दो सिम भी मिले हैं। आरोपियों ने एटीएस को बताया कि वह बांग्लादेश से मानव तस्करी करते हैं। कुछ ही दिन पूर्व बांग्लादेश से एक महिला को भी उन्होंने भारत बुलाया है, जिसे दिल्ली में रखा गया है। एटीएस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों को विदेश से 20 करोड़ की फंडिंग भी हो चुकी है। आरोपी लंबे समय से देवबंद में रह रहे थे। नजीबुल शेख और अबू हुरायरा ने ही पूर्व में पकड़े गए आतंकी मोहम्मद हबीबुल्लाह मिस्बाह के भी फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे। ATS Exposed Foreign Funding
जिले में बीते छह माह में एटीएस ने कई संदिग्धों को पकड़ चुकी है। वहीं, पुलिस की ओर से भी पूरी तरह सर्तकता बरती जा रही है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान चल रहा है, जिसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई है। जनपद में लगातार हो रही कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस पूरी तरह एक्शन में है। संदिग्धों की तलाश के लिए जनपद के सभी 21 थानों में पुलिस की स्पेशल टीमें काम कर रही हैं। ATS Exposed Foreign Funding
ये भी पढ़िए … ATS की गिरफ्त में सीमा पार से सचिन की दुल्हनिया, अब खुलेगा राज़

Similar Posts