UPPSC Result 2024

UPPSC Result 2024 : सिपाही से एसडीएम बन गए बाराबंकी के दीपक, अधिकारियों ने दी बधाई

UPPSC Result 2024 : सिपाही से एसडीएम बन गए बाराबंकी के दीपक, अधिकारियों ने दी बधाई

Published By Roshan Lal Saini

UPPSC Result 2024 : UPPSC PCS का परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित किया गया। इस कठिन परीक्षा में प्रदेश भर के 251 अभयर्थी पास हुए हैं यानि यूपी को 251 नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं। इसी परीक्षा में हरदोई पुलिस विभाग में सिपाही दीपक सिंह ने भी बाजी मारी है। दीपक सिंह सिपाही से सीधे एसडीएम बनने जा रहे हैं। सिपाही की नौकरी करते हुए दीपक सिंह की UP पीसीएस परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की है। मूलरूप से बाराबंकी के सेमराय गांव के रहने वाले दीपक 2018 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए थे। जिसकी पहली पोस्टिंग हरदोई जिले में ही हुई थी। तब से वह यहीं पर सेवाएं दे रहे थे।

UPPSC Result 2024

आपको बता दें कि सिपाही से एसडीएम बने दीपक सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह पेशे से किसान हैं जबकि माता गृहिणी हैं। 5 भाई बहनों में वह दूसरे नंबर के हैं। दीपक बताते हैं कि गांव और परिवार में सबसे पहले उसी की सरकारी नौकरी लगी थी। अब दीपक के अधिकारी बनने का सपना भी साकार हो गया है। वहीं गांव में बेटे के अधिकारी बनने की खबर से परिवार की खुशी का ठिकाना नही है। परिजनों में जश्न का माहौल देखने मो मिल रहा है। जहां घर पर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है वहीं दीपक को फोन पर दोस्त और रिस्तेदार भी बधाइयों दे रहे हैं। UPPSC Result 2024

ये भी पढ़िए … सहारनपुर के सिद्धार्थ ने UPPSC परीक्षा में बने टॉपर, माता-पिता के साथ जिले का नाम किया रोशन

दीपक सिंह के डिप्टी कलेक्टर बनते ही पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कर्मचारियों से बधाइयां मिलनी लगीं। वहीं दीपक तब चौक गए जब रिजल्ट के बाद उनके मोबाइल पर पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारियों के भी फोन आने लगे और उन्हें बधाई दी गई। यहां तक कि एसपी केशव चंद गोस्वामी ने भी सम्मानित किया। UPPSC Result 2024

ये भी देखिये…

दीपक ने बताया कि पुलिस की नौकरी होने के बावजूद वह अपना लक्ष्य पाने किले लगातार जुटे रहे। यहां तक कि उन्होंने अपने बिस्तर के पास एक व्हाइट बोर्ड पर मार्कर पेन से एसडीएम लिख लिया था। वह जब भी रात में सोने जाते तब उस बोर्ड पर लिखे एसडीएम को देख लेते थे। इससे उन्हें अपना लक्ष्य का याद रहता। फिर सुबह उठते ही बोर्ड को देखकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाते थे। दीपक ने कहा कि लगातार पढ़ाई से कोई भी लक्ष्य हासिल हो सकता है। इस कठिन परीक्षा को पास कर अधिकारी बनने के सफर तक वह ईश्वर के साथ माता पिता, दोस्तों और परिवार को श्रेय देते हैं। UPPSC Result 2024

ये भी पढ़िए …  पहले दिन तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने किये रामलला के दर्शन, पडोसी जनपदों में रोके श्रदालुओं के वाहन

दीपक ने बताया कि पुलिस में नौकरी के साथ पीसीएस की पढ़ाई के लिए उन्हें सिर्फ 4 से 5 घंटे ही मिला करते थे। जिसमें वह किराए के छोटे कमरे में रहकर पढ़ाई किया करते थे। पुलिस लाइन में बनी लाइब्रेरी में भी जाकर पढ़ाई करते थे। अंत में उन्होंने अपने लक्ष्य को पा ही लिया। उन्होंने कहा कि जो नौजवान परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सबसे पहले तो अपने लक्ष्य को सेट करें। सपने देखें और उसे पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करे तो खुद ही सफलता दौड़ी चली आएगी। UPPSC Result 2024

Similar Posts