Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News : आईबी ने इमराना से की 20 घंटे पूछताछ, 19 लोग होंगे आईबी के रडार पर 

Muzaffarnagar News : आईबी ने इमराना से की 20 घंटे पूछताछ, 19 लोग होंगे आईबी के रडार पर

Published By Roshan Lal Saini

Muzaffarnagar News : पश्चमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से टाइमर बोतल बम मिलने के बाद आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। जावेद से बोतल बम बनवाने की मुख्य आरोपी इमराना के बाद डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। मुज़फ्फरनगर के अलावा पश्चमी यूपी के कई इलाकों में आईबी, एटीएस व एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं सोमवार को इमराना को रिमांड पर लेने की कार्यवाई की तैयारी की गई है।

ये भी देखिए ... PM MODI ने "1 घंटा 7 मिनट " के भाषण में विपक्ष की धज्जियां उड़ा दी

Muzaffarnagar News

आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर की नगर कोतवाली पुलिस ने 16 फरवरी को जावेद नाम के युवक को टाइमर बोतल बम के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने प्रेमपुरी निवासी इमराना के ऑर्डर पर बम बनाना बताया था। एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए 17 फरवरी को इमराना को भई पकड़ लिया। ऑर्डर देकर जावेद से टाइमर बोतल बम बनवाने की आरोपी इमराना से आईबी, एटीएस व एसटीएफ से बीस घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। सख्ती से हुई पूछताछ में इमराना ने जांच एजेंसियों को अहम जानकारी दी हैं। इमराना से पूछताछ कर दोपहर को तीनों टीमें वापस चली गईं। जबकि पुलिस ने इमराना को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। Muzaffarnagar News

ये भी पढ़िए ... कैंटर में गुप्त केबिन बनाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, 50 लाख के डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मुकदमे में विस्फोटक अधिनियम के तहत षड्यंत्र रचने की धारा बढ़ाई है। इमराना के लगातार संपर्क में रहे 19 लोग एसटीएफ के रडार पर हैं। शनिवार देर शाम दिल्ली से पहुंची आईबी, एटीएस व एसटीएफ की टीम ने 20 घंटे तक एकांत में इमराना से पूछताछ की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में जावेद को गिरफ्तार करने से पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि जावेद व इमराना को जिला पुलिस रिमांड पर लाएगी। जिसके बाद उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी। इमराना को रिमांड पर लाने के लिए सोमवार को कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं। Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News

ये भी पढ़िए ... मेरठ एसटीएफ ने चार टाइमर बोतल बम के साथ एक को पकड़ा, पूछताछ जारी

16 फरवरी को जावेद से टाइमर बोतल बम की बरामद होने के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चा में आ गया। मुज़फ्फरनगर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने भी सक्रियता दिखानी पड़ी और आईबी टीम को पूरे मामले की तह तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई। जांच एजंसियों ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए जावेद व इमराना की घरेलू पृष्ठभूमि की जानकारी ली। उनके नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। Muzaffarnagar News

ये भी देखिए ...  किसान नेता ने भाजपा को बताया रजिस्टर्ड आतंकवादी संगठन

बोतल बम के जरिए लोकसभा चुनाव के आसपास दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों को दहलाने की साजिश थी। जांच में सामने आया कि दिल्ली के किसी शख्स ने ही इमराना को बम तैयार कराने के ऑर्डर दिए थे। जानकारी में आए तथ्यों की पुलिस पुष्टि करने में जुटी है। आरोपी जावेद ने यह भी जानकारी दी है कि ऑनलाइन डिमांड पर बम बनाए जाते थे। शातिर इमराना तंत्र-मंत्र की क्रियाएं भी करती है। जावेद का परिवार भी इमराना को लगभग 20 वर्ष से जानता है। ऐसे में जावेद का भी उसके पास आना-जाना लगा रहता था। Muzaffarnagar News

ये भी देखिए …

इस दौरान आईबी अपनी कार्रवाई के बारे में रोजाना अपने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजती रही। सूत्रों की माने तो आईबी से इस मामले में गृह मंत्रालय ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। आईबी की टीम रविवार की दोपहर में इमराना से पूछताछ करने के बाद वापस लौट गई। आईबी टीम के बाद एटीएस व एसटीएफ टीम भी चली गई है। Muzaffarnagar News

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts