Saharanpur News

Saharanpur News : कैंटर में गुप्त केबिन बनाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, 50 लाख के डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 

Saharanpur News : कैंटर में गुप्त केबिन बनाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, 50 लाख के डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर पुलिस ने नशा सौदागरों का भंडाफोड़ किया है। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के टांडा मान सिंह गांव के पास से नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने कैंटर सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। कैंटर से करीब 558 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई है। जिसकी कीमत 50 लाख ज्यादा बताई जा रही है। नशा तस्कर डोडा पोस्त से भरे बोरों को मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर समेत पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सप्लाई करते थे।

Saharanpur News

ये भी पढ़िए ...  सहारनपुर पुलिस का बड़ा कारनामा, थाना मंडी पुलिस ने दो निर्दोषों को भेज दिया जेल

आपको बता दें कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि कुछ तस्कर टाटा कैंटर में नशीलासामान लेकर आ रहे हैं। मुखबिर की सुचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। रविवार की शाम पुलिस टीम दिल्ली देहरादून हाइवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान देहरादून की ओर से एक कैंटर आता दिखाई दिया जिसको चेकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस ने कैंटर की बारीकी से तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला। जबकि मुखबिर द्वारा उसी कैंटर का नंबर बताया गया था।

पुलिस ने कैंटर के अंदर बने केबिन की तलाशी ली तो पुलिस टीम हैरान रह गई। ड्राइवर की सीट के पीछे गुप्त केबिन में 37 बोरे डोडा पोस्त के भरे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मौके से चालक समेत दो तस्करों को हिरासत में ले लिया। जिनकी पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी शौकीन पुत्र शौकत और महताब पुत्र सोनू के रूप में हुई। Saharanpur News

ये भी देखिए … राकेश टिकट की सरकार को खुली चुनौती

Saharanpur News

एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि मुखबिर की स्टीक सुचना पर कैंटर की चेकिंग की तो भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुई है। नशे के सौदागर शातिर किस्म के हैं। यही वजह है कि आरोपियों ने कैंटर में नशीला पदार्थ छुपाने के लिए केबिन में अलग से पार्टीशन किया हुआ था। जिसके अंदर 37 बोरे में डोडा पोस्त भर कर लाया गया था। पुलिस पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने बताया कि वे कैंटर से किराए पर सामान ढोते हैं। दोगुने किराए के लालच में आकर वे नशा सौदागरों के लिए काम कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान के उदयपुर से खुमानलाल नाम के व्यक्ति से यह नशीला पदार्थ लेकर आते हैं।Saharanpur News

Saharanpur News
पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नशे के सौदागर डोडा पोस्त की इस खेप को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के होटल और ढाबों पर थोड़ा-थोड़ा सप्लाई करते थे। नशा सौदागरों की सेटिंग ऐसे होटल और ढाबों पर होती है जो हाईवे के किनारे पर होते हैं।

जानकारी के मुताबिक़ हाईवे किनारे वाले होटलों एवं ढाबों पर राहगीरों व पर्यटकों का आना जाना रहता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इस तरह के नशीले पदार्थो की मांग करते हैं। नशे के सौदागर उदयपुर से डोडा पोस्त सस्ते दाम लाकर यहां मनमाफिक दामों पर बेच रहे थे। Saharanpur News

ये भी देखिए …

ये भी पढ़िए ...  शंभु बॉर्डर पर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस ने चलाई गोली, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

पकडे गए तस्करों से की गई पूछताछ के बाद अब कई नशा सौदागर पुलिस के रडार पर आ गए हैं। सहारनपुर पुलिस उदयपुर के उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है जिनका नाम तस्करों ने बताया है। इसके अलावा किन-किन होटल और ढाबों पर यह सप्लाई करते थे उनसे भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। एसएसपी कि तस्करों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये नगद पुरूस्कार भी दिया  गया है। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM 

Similar Posts