Saharanpur News

Saharanpur News : सहारनपुर पुलिस का बड़ा कारनामा, थाना मंडी पुलिस ने दो निर्दोषों को भेज दिया जेल

Saharanpur News : सहारनपुर पुलिस का बड़ा कारनामा, थाना मंडी पुलिस ने दो निर्दोषों को भेज दिया जेल

Published By Anil Katariya

Saharanpur News : सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। जहां सब्जी मंडी में कार्य करने वाले दो मजदूरों को पुलिस ने बिना किसी वजह के ही न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्कि उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जिससे परिजनों में थाना मंडी पुलिस के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।

पुलिस ने दोनों मजदूरों को प्रतिबंधित यानि चाइनीज मांझा रखने के आरोप में जेल भेजा है। जबकि दोनों मजदूरों का चाइनीज मांझे से कोई वास्ता नहीं है। बेकसूरों को पकड़ने का पूरा कारनामा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे की खूब किरकरी हो रही है।

Saharanpur News

ये भी पढ़िए ...  शंभु बॉर्डर पर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस ने चलाई गोली, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

आपको बता दें कि थाना मंडी पुलिस ने 14 फरवरी यानि वसंत पश्चमी के दिन चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। लेकिन जब परिजनों को इस बाबत पता चला तो उन्होंने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो पुलिस के कारनामे का खुलासा हुआ है। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि दोनों युवक धुप में बैठे हुए हैं। थाना मंडी पुलिस वहां पहुँचती है और आराम से बैठे हुए दोनों युवकों जीप में बैठाकर थाने ले जाती है। Saharanpur News

ये भी देखिए  … 

दरअसल, तसव्वर पुत्र दिलशाद और असद पुत्र सुलेमान निवासी लंढोरा गुर्जर जो मंडी में मजदूरी करते हैं। यह मंडी में अपने फड़ लगाने की जगह पर बैठे हुए थे। इसी बीच थाना मंडी पुलिस की एक गाड़ी वहां आई जिन्होंने उनके आसपास चाइनीज मांझा पड़ा हुआ दिखाई दिया। जो पतंग के साथ उड़ कर मंडी परिसर में पड़ा हुआ था। दोनों युवकों ने बताया कि यह हमारा नहीं है कहीं से उड़ कर आया हुआ है। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी। थाना मंडी पुलिस उन्हें जीप में बैठकर थाने ले आई। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए ...  किसानों को मनाने चंडीगढ़ पहुंचे तीन दिग्गज मंत्री, थोड़ी देर में किसानों नेताओं से करेंगे वार्ता

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि वह कैसे अपने मंडी परिसर में आराम से बैठे धुप सेक रहे हैं। जहां से उन्हें पुलिस उठाकर जीप में बैठाकर ले गई। उधर ग्रामीणों का कहना है कि कल सुबह पुलिस कप्तान से मिलकर थाना मंडी पुलिस के खिलाफ कार्यवाही के लिए  शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कहकर थाना मंडी पुलिस के कारनामे पर पर्दा डालने में जुटे हैं। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM 

Similar Posts