Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News : मेरठ एसटीएफ ने चार टाइमर बोतल बम के साथ एक को पकड़ा, पूछताछ जारी 

Muzaffarnagar News : मेरठ एसटीएफ ने चार टाइमर बोतल बम के साथ एक को पकड़ा, पूछताछ जारी

Published By Anil Katariya

Muzaffarnagar News : एसटीएफ की मेरठ यूनिट को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से चार टाइम बम बरामद किए हैं। टीम ने एक आरोपी को भी पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र से एसटीएफ की टीम के चार टाइम बम बरामद किए जाने की सूचना है। एक आरोपी भी पकड़ा गया है, हालांकि अभी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

Muzaffarnagar News

ये भी पढ़िए ...  मुजफ्फनगर में असामाजिक तत्वों ने खंडित की प्रभु श्रीराम की मूर्ति, माहौल खराब करने की साजिश हुई नाकाम

एसटीएफ मेरठ की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले से एक युवक को दबोच कर बृहस्पतिवार रात चार टाइम बम बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। बताया गया कि ये टाइम बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे। Muzaffarnagar News

ये भी देखिए ...  किसान नेता ने भाजपा को बताया रजिस्टर्ड आतंकवादी संगठन

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया है, उसके पास से चार टाइम बोतल बम (आईईडी) बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था। Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News

ये भी पढ़िए ...  शंभु बॉर्डर पर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस ने चलाई गोली, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

जावेद ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था। आरोपी की ननिहाल नेपाल में है, उसका वहां भी आना-जाना रहा है। इससे पहले जावेद रेडियो बनाने का भी काम करता था। Muzaffarnagar News

ये भी देखिए …

 

जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था। उसने दादा से बम बनाना सीखा। इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया। आरोपी से पूछताछ में कई और जानकारियां मिल सकती हैं। Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चार टाइमर बम बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा मेरठ से बम निरोधक दस्ते को भी बुलवाया गया बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी जावेद पटाखे बनाने का काम करता था। Muzaffarnagar News

एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी के पास से टाइमर बोतल बम बरामद किए गए l फिलहाल आरोपी जावेद से एसटीएफ टीम, आईबी और स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि एटीएस टीम भी जल्द ही मुजफ्फरनगर पहुंच चुकी है बम निरोधक दस्ते के द्वारा पकड़े गए टाइमर बमों की जांच पड़ताल की जा रही है। Muzaffarnagar News

WWW.NEWS14TODAY.COM 

Similar Posts