Mayawati Will Not Form Alliance

Mayawati Will Not Form Alliance : लोकसभा चुनाव में अकेला चलेगा बसपा का हाथी, मायावती नहीं करेगी गठबंधन, जन्मदिन पर कर दिया ऐलान

Mayawati Will Not Form Alliance : लोकसभा चुनाव में अकेला चलेगा बसपा का हाथी, मायावती नहीं करेगी गठबंधन, जन्मदिन पर कर दिया ऐलान

Published By Roshan Lal Saini

Mayawati Will Not Form Alliance : बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपना 68वां जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन के दिन मायावती ने लंबी पारी खेलने के मूड में नजर आई हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए मायावती ने रिटायरमेंट की योजना को सिरे से नकार दिया है। जिसके चलते राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बनाये गए आकाश आनंद को अभी ओर इंतजार करना पडेगा। ख़ास बात है कि बीते साल दिसंबर में ही मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया था। लेकिन अब मायावती के ताजा ऐलान के बाद साफ हो गया है कि आकाश को “आनंद” नहीं मिल पायेगा।

Mayawati Will Not Form Alliance

ये भी पढ़िए …  क्या महागठबंधन के साथ जायेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती ?

आपको बता दें कि आज बसपा सुप्रीमो मायावती का 68वां जन्मदिन है। इस अवसर पर मायावती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “पिछले महीने पार्टी की ऑल इंडिया की बैठक में आम सहमति से मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था। तो उसके बाद से बीच बीच में फर्जी खबरें प्रचारित की जा रही हैं कि ऐसा लगता है कि बीएसपी प्रमुख जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हैं, जिसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है। जबकि मेरी जिंदगी का आखिरी सांस भी पार्टी को मजबूत बनाने में लगा रहेगा।” Mayawati Will Not Form Alliance

ये भी देखिये…

मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि “आकाश को पार्टी कॉर्डिनेटर बनाये जाने के बाद देश भर में बेबुनियादी खबरें प्रसारित की जा रही है। इस किस्म की फर्जी और गलत खबरों को पार्टी के लोगों को गुमराह नहीं होना है। मायावती ने बसपा समर्थकों को ऐसी ख़बरों और दूसरी पार्टी नेताओं की बातों के झांसे में नहीं आना है।” इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन को लेकर चल रही ख़बरों और चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया है। बसपा प्रमुख मायवती ने साफ कर दिया है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यानि बसपा लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरने जा रही है। Mayawati Will Not Form Alliance

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

Mayawati Will Not Form Alliance

ये भी पढ़िए …  2024 चुनाव से पहले सियासी दांव खल सकती है बसपा सुप्रीमो मायावती

आपको बता दें कि आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के छोटे बेटे हैं। जो अकसर मायावती के साथ राजनितिक मंचो पर नजर आये थे। मायावती ने आकाश आनंद को हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रचार के लिए लगाया था। इतना ही नहीं आकाश चुनावी रणनीति बनाने वाली टीम का हिस्सा भी थे। बीते साल जून में ही बसपा प्रमुख ने उन्हें और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को एमपी, राजस्थान और तेलंगाना का केंद्रीय समन्वयक बनाया था। Mayawati Will Not Form Alliance

ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI

गौरतलब है कि आज से 22 साल पहले बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। वहीं अब आनंद को पद देने की बात पार्टी में कांशीराम के समर्थकों को पच नहीं रही थी। कुछ नेताओं ने तो इस घोषणा को पुरानी बात से यूटर्न तक करार दे दिया था। हालांकि 15 साल पहले मायावती ने कहा था कि ‘मेरा उत्तराधिकारी मेरा भाई-बहन या रिश्तेदार नहीं होगा।’
साल 2021 में अगस्त में भी उन्होंने कहा था कि वह स्वस्थ हैं और उन्हें उत्तराधिकारी तैनात करने की कोई जरूरत नहीं है। साल 2001 में लखनऊ में रैली के दौरान जब कांशीराम ने मायावती को उत्तराधिकारी घोषित किया था, तब उनकी उम्र 45 वर्ष थी। वहीं, आकाश की उम्र उत्तराधिकारी बनने के दौरान 33 है। Mayawati Will Not Form Alliance

Similar Posts