Loksabha Chunav 2024

Loksabha Seat Saharanpur : सहारनपुर में सबसे अमीर है बसपा के माज़िद अली, बीजेपी के राघव और कांग्रेस के इमरान मसूद करोड़पति 

Loksabha Seat Saharanpur : सहारनपुर में सबसे अमीर है बसपा के माज़िद अली, बीजेपी के राघव और कांग्रेस के इमरान मसूद करोड़पति

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Seat Saharanpur : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सभी दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। नामांकन पत्र में प्रत्याशियों ने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति के साथ अपने मुकदमों का ब्यौरा भी दाखिल किया है। निर्वाचन कार्यलय को डाई गए हलफनामे के मुताबिक बसपा के माज़िद अली सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

माज़िद अली के पास अरबों रूपये की चल-अचल संपत्ति है। जबकि INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद करोड़पति हैं। हलफनामे के मुताबिक़ इमरान मसूद के पास 5 करोड़ 55 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघव लखनपाल 7, 33, 67, 591 रुपये की चल- अचल संपत्ति के स्वामी हैं।

Loksabha Seat Saharanpur

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

आपको बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। सहारनपुर सीट पर INDIA गठबंधन से इमरान मसूद चुनावी मैदान में हैं। इमरान मसूद 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ब्यान देकर सुर्ख़ियों में आये थे। लगातार कई चुनाव हारने के बाद इमरान मसूद को कांग्रेस ने तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। इमरान मसूद ने अपने नामांकन पत्र में दिए हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। पिछले 10 सालों में उनकी संपत्ति में 25 प्रतिशत इजाफा हुआ है। Loksabha Seat Saharanpur

ये भी पढ़िए …  यूपी का चुनावी संग्राम : क्या खूटें से बंधी गाय बछड़े के साथ खूंटा उखाड़ पायेगी?

हलफनामे के मुताबिक़ इमरान मसूद करोड़पति हैं। इमरान मसूद कक्षा 12वीं पास है। हलफनामे के मुताबिक़ उनके पास जहां 8 लाख 32 हजार 796 रुपये की चल संपत्ति है वहीं 4 करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की अचल के मालिक हैं। अकेले इमरान मसूद के पास 4 करोड़ 42 लाख 47 हजार 796 रुपये की संपत्ति है। जबकि इमरान मसूद की पत्नी सायमा मसूद के पास 77 लाख 55 हजार 52 रुपये की चल और 33 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। यानी सायमा मसूद के पास 1 करोड़ 10 लाख 55 हजार 52 रुपये की कुल संपत्ति है। उनके तीन बच्चों के पास 1 लाख 99 हजार 489 रुपये की संपत्ति है। इस प्रकार इमरान, पत्नी और बच्चों के पास कुल पांच करोड़ 55 लाख दो हजार 337 रुपये की चल और अचल संपत्ति है। Loksabha Seat Saharanpur

Loksabha Seat Saharanpur
इमरान मसूद INDIA गठबंधन प्रत्याशी
ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

इमरान के पास 50 ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास एक किलो सोने के जेवर, एक किलो चांदी के जेवर और बर्तन तथा सात लाख रुपये के हीरे हैं। इमरान मसूद के पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी है। इमरान मसूद ने हलफनामे में बताया कि उनके पास नकदी के रूप में दो लाख रुपये हैं। इसके अलावा इनके पास 4 करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति और बैंक खाते में जमा व बंध पत्र आदि हैं। इमरान मसूद के पास 8 लाख रुपये से अधिक की सोने चांदी की वस्तु हैं जबकि इनकी पत्नी सायमा मसूद के पास 77 लाख 55 हजार से अधिक के जेवर हैं। इमरान मसूद के द्वारा दिये गए शपथ पत्र में बताया कि उन पर जिले के देवबंद, कुतुबशेर, सरसावा, कोतवाली नगर, तीतरों आदि थानों में मामले दर्ज हैं। एक मामला ईडी लखनऊ में दर्ज है।  Loksabha Seat Saharanpur

ये भी पढ़िए …  सपा या कांग्रेस में जा सकते हैं वरुण गांधी, जानिए क्या हो सकती है अगली रणनीति ?

बसपा प्रत्याशी माजिद अली करीब 1.60 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं। यह खुलासा मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ दिए गए संपत्ति के ब्योरे से हुआ। माजिद अली ने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है। उसके मुताबिक़ उनके पास 92 करोड़ 38 लाख 71 हजार 780 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 55 करोड़ 34 लाख एक हजार रुपये की अचल संपत्ति है। इस प्रकार व्यक्तिगत तौर पर माजिद अली के नाम एक अरब 47 करोड़ 72 लाख 72 हजार 780 रुपये की कुल संपत्ति है। Loksabha Seat Saharanpur

Loksabha Seat Saharanpur
माजिद अली बसपा प्रत्याशी

वहीं हलफनामे में उन्होंने अपनी पत्नी तस्मीम बानो की जो संपत्ति दिखाई है। उसके मुताबिक़ 1 करोड़ 92 लाख 60 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है। उनके नाम से 9 करोड़ 68 लाख 31 हजार 382 रुपये की अचल संपत्ति है। माज़िद अली पत्नी के नाम कुल 11 करोड़ 60 लाख 91 हजार 497 रुपये की संपत्ति है।

जबकि माजिद अली के चारों बेटों के नाम 25 लाख 35 हजार 802 रुपये की संपत्ति है। जिसके चलते पत्नी तस्मीम बानो और बेटों की संपत्ति को मिलाकर माज़िद अली के पास 1 अरब 59 करोड 59 लाख 79 रुपये की संपत्ति है। माजिद के पास 11 तोले सोना भी है, जबकि पत्नी के पास दस तोला सोना है। माज़िद अली पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास एक पिस्टल और फॉर्च्यून कार भी है। Loksabha Seat Saharanpur

ये भी देखिये …  मुसलमानों की मौ... इमरान मसूद पर जहर उगल गए बसपा प्रत्याशी

बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में बताया है कि उसके पास 1,98,393रुपये की नकदी है। इसके अलावा उनके पास स्वयं के बैंक खातों में जमा, बंध पत्र, शेयर, डाक, बीमा मिलाकर कुल 92,38,71,780 रुपये की संपत्ति है। वर्ष 2023-24 में इनके द्वारा 1,30,92,030 रुपये की आयकर रिटर्न दाखिल की गई है। इनके पास एक पिस्टल भी है। इनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानों भी करोड़पति है। माजिद अली ने अपने शपथ पत्र में बताया कि उन पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। Loksabha Seat Saharanpur

Loksabha Seat Saharanpur
राघव लखनपाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी

अब बारी भाजपा एवं रालोद के संयुक्त प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा की। राघव लखनपाल शर्मा अविवाहित हैं और तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पाली बार वे 2014 में लोकसभा चुनाव लड़े और कांग्रेस के इमरान मसूद को हराया था। जबकि दूसरी बार 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान से हार गए थे।

2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र के साथ दाखिल किये गए हलफनामे के मुताबिक़ बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पल शर्मा 7 करोड़ 33 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल- अचल संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें 6 करोड़ 81 लाख रुपये की अचल और 52 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल संपत्ति शामिल है। इसके अलावा उनके पास एक लाख रुपये की नकदी भी है। उन्होंने बीकॉम ऑनर्स, एमबीए तक शिक्षा ग्रहण की है। उनके पास 10 ग्राम की सोने की अंगूठी, एक बंदूक, एक रिवाल्वर भी है। Loksabha Seat Saharanpur

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts