CM Visit Saharanpur

CM Visit Saharanpur : सीएम योगी ने सहारनपुर मंडल में किया तूफानी दौरा, बोले – अब नहीं होता कैराना से पलायन, व्यापारी सुरक्षित

CM Visit Saharanpur : सीएम योगी ने सहारनपुर मंडल में किया तूफानी दौरा, बोले – अब नहीं होता कैराना से पलायन, व्यापारी सुरक्षित

Published By Anil Katariya

CM Visit Saharanpur : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनावी मौसम गरम होने लगा है। बढ़ती गर्मी के साथ साथ सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर पहुँच कर न सिर्फ प्रबुद्ध सम्मलेन को संबोधित किया बल्कि बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के लिए वोट की अपील की।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले कैराना क्षेत्र में पलायन होता था। आज वहां के किसान और व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। गुंडाराज और आतंकवाद पर नियंत्रण हुआ है। प्रदेश में ही नहीं देश भर विकास की गंगा बह रही है।

CM Visit Saharanpur

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सीएम योगी ने सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में तूफानी दौरा किया। सीएम योगी ने जहां मुज़फ्फरनगर में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के लिए चुनाव प्रचार किया वहीं चर्चित लोकसभा क्षेत्र कैराना से प्रदीप चौधरी के लिए शामली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनमंच सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के वोट मांगे। CM Visit Saharanpur

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

सीएम योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पहले दिल्ली जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता था। लेकिन जबसे केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार आई है। चारों ओर सड़कों और हाइवों का जाल बिछ गया है। अब एक शहर दूसरे शहर जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिछले सरकारें सिर्फ परिवार का विकास चाहती थी। लेकिन मोदी सरकार देश का विकास चाहती और लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मोदी यदि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत की ग्लोबल पॉवर के रूप में दुनिया भर में पहचान होगी और देश की अर्थव्यवस्था और भी अधिक सुदृढ़ होगी।” CM Visit Saharanpur

ये भी पढ़िए …  यूपी का चुनावी संग्राम : क्या खूटें से बंधी गाय बछड़े के साथ खूंटा उखाड़ पायेगी?

CM Visit Saharanpur

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

जनपद शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कैराना क्षेत्र में पलायन होता था। आज वहां के किसान और व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। गुंडाराज और आतंकवाद पर नियंत्रण हुआ है। प्रदेश में ही नहीं देश भर विकास की गंगा बह रही है। सीएम योगी ने आगे कहा कि मैं पिछले पंद्रह दिन से होली के कार्यक्रम देख रहा था। अयोध्या में पिछले कई दशकों से ‘होली खेलो रघुवीरा, होली खेलो रघुवीरा’ के गीत तो सुनाई देते थे। लेकिन दुख होता था कि गत वर्ष तक रामजन्म भूमि पर रामलला नहीं दिखते थे। CM Visit Saharanpur

ये भी पढ़िए …  सपा या कांग्रेस में जा सकते हैं वरुण गांधी, जानिए क्या हो सकती है अगली रणनीति ?

सीएम योगी ने कहा कि “500 वर्षों के बाद ऐसा अवसर आया है कि जब अयोध्या में रामलला जी होली खेले हैं। अब भारत का कोई शख्स किसी अन्य देश में जाता है तो उसके साथ सम्मान के साथ पेश आया जाता है। भारत की सीमा सुरक्षित हुई है। आंतरिक और बाहरी सुरक्षा बेहतर हुई है। उग्रवाद, आतंकवाद नियंत्रण में है। कहा कि पिछली सरकार ने कर्फ्यू दिया और हमने कांवड़ यात्रा दी। सरकार ने तुष्टीकरण को नहीं, बिना भेदभाव के लोगों की संतुष्टि को आधार बनाया है। कहा कि अब कैराना में पलायन नहीं होता, व्यापार लगातार आगे बढ़ रहा है।” CM Visit Saharanpur

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts