Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 : नामांकन के बाद भावुक हुए भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा, डिप्टी सीएम ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां 

Loksabha Election 2024 : नामांकन के बाद भावुक हुए भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा, डिप्टी सीएम ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Election 2024 : सहारनपुर लोकसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा ने बुधवार को अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नामांकन सभा को संबोधित किया है।

इस दौरान उन्होंने जहां पीएम केंद्र की मोदी सरकार के 10 सालों की उपलब्धियां गिनाई वहीं 10 साल पहले  सरकार की नाकामियां भी गिनाई है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद से है।

Loksabha Election 2024

आपको बता दें कि भाजपा हाईकमान ने कई बार की बैठकों में हुए मंथन के बाद राघव लखनपाल शर्मा को तीसरी बार सहारनपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा अपने समर्थकों के साथ करीब पौने तीन बजे जिला मुख्यालय पहुंचे। तीन बजने में पांच मिनट पहले उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के कक्ष में प्रवेश किया। उनके साथ उनके दो प्रस्ताक नगर विधायक राजीव गुंबर और रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम और भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी थे। Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए …  रामायण के राम अरुण गोविल रावण की ससुराल मेरठ से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने टिकट किया फाइनल

नामांकन पत्र दाखिल करने बाद बाहर आये राघव लखनपाल शर्मा ने मीडिया कर्मियों से हुए कहा कि वह सहारनपुर में एम्स और रिंग रोड़ की स्थापना कराएंगे। प्लाईवुड इंडस्ट्री लगवाएंगे और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के अवसर पर सहारनपुर की जनता की ओर से उनके समर्थन में अपना हाथ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वे 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। राघव लखनपाल शर्मा ने पिछले चुनाव में हुई हार को याद करते हुए कहा कि पिछला चुनाव हारने के बावजूद वह लोगों के बीच रहे। उन्होंने यहां की जनता से भूलवश हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगी और उन्हें इस बार जिताने की भावुक अपील की। Loksabha Election 2024

ये भी देखिये …  KAIRANA लोकसभा के मुस्लिम ने इक़रा हसन और PRADEEP CHAUDHARY पर बोल दी बड़ी बात

Loksabha Election 2024

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से पहले खेमका सदन में नामांकन सभा का आयोजन किया गया। नामांकन सभा में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को बदलकर रख दिया है। गरीबों को नि:शुल्क राशन, महिलाओं के लिए शौचालय और गरीबों के आवास, घर-घर पेयजल की आपूर्ति, गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर, किसानों को सम्मान निधि जैसी सैकड़ों कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई है। सहारनपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा उनका भाई है। इसलिए उन्हें भारी मतों से जीताने का काम करें। आपकी समस्याओं का समाधान हम करेंगे। Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024
गौरतलब है कि भाजपा ने राघव लखनपाल शर्मा को सहारनपुर सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया है। राघव लखनपाल शर्मा 2014 के लोकसभा में सहारनपुर से चुनाव जीत कर सांसद चुने गए थे। जिसके चलते 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर भरोसा जताया था। लेकिन देश भर में चल रही मोदी लहर में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 2024 के इस इस चुनाव में लंबी जद्दोजद के बाद राघव लखनपाल को तीसरी बार प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया है। ख़ास बात ये है कि इस बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद उनके सामने चुनावी मैदान में हैं। Loksabha Election 2024

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  नामांकन के बाद इमरान मसूद ने भाजपा को बताया छाज, बसपा छलनी, शत प्रतिशत जीत का किया दावा 

बता दें कि राघवा लखन पाल शर्मा पिता निर्भय पाल शर्मा के निधन के बाद पहली बार सरसावा विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते थे। लेकिन 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में हार गए थे। इसके बाद राघव लखन पाल शर्मा 2007 और 2012 में वह सहारनपुर शहर सीट से विधायक रहे थे। साल 2019 में सहारनपुर लोकसभा सीट से बसपा के हाजी फजलुर्रहमान ने चुनाव जीता था, उन्हें 514139 वोट प्राप्त हुए थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी के राघव लखनपाल रहे थे उन्हें 491722 मत मिले। तीसरे नंबर पर इमरान मसूद रहे थे, उन्हें कुल 207068 वोट मिले थे। इसी तरह साल 2014 के नतीजों पर नजर डालें तो बीजेपी के राघव लखनपाल शर्मा ने 472999 मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी। Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए …  जानिये कैराना लोकसभा सीट का सियासी इतिहास, हसन और हुकुम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही सियासत

भाजपा उपाध्यक्ष और एमएलसी मोहित बेनीवाल ने भी लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की। इस दौरान सहारनपुर के दोनों मंत्री जसवंत सैनी और बृजेश सिंह, मेयर डा. अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम और कई पूर्व विधायक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर एक दिन पूर्व कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार इमरान मसूद और बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार माजिद अली ने नामांकन किया था। प्रमुख दलों से यही तीन मुख्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इमरान मसूद और राघव लखनपाल पिछले चुनावों में भी उम्मीदवार थे। पिछला चुनाव जीते बसपा के हाजी फजर्लुरहमान कुरैशी का मायावती ने टिकट काट दिया था। Loksabha Election 2024

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts