JNU Election

JNU Election : JNU में छात्र संघ चुनाव पर बोले अखिलेश यादव, PDA की हुई जीत, युवाओं को दिया अनोखा मन्त्र 

JNU Election : JNU में छात्र संघ चुनाव पर बोले अखिलेश यादव, PDA की हुई जीत, युवाओं को दिया अनोखा मन्त्र

Published By Roshan Lal Saini

JNU Election : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जेएनयू छात्रसंघ की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने जहां जेएनयू में ABVP को हराने पर जीतने वाले गुप् को बधाई दी है। सपा अध्यक्ष ने इस जीत को पीडीए की जीत करार दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में युवाओं को जीत के लिए “मतदान भी-सावधान भी” का मंत्र दिया है।

JNU Election

ये भी देखिये …  KAIRANA लोकसभा के मुस्लिम ने इक़रा हसन और PRADEEP CHAUDHARY पर बोल दी बड़ी बात

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि JNU के छात्र संघ चुनाव में पीडीए ने जीत हासिल की है। इसी तरह जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को हराने का काम करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स अकॉउंट पर लिखा कि जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में पीडीए की एकजुटता की जीत हुई है। लोकसभा चुनाव में जीत के लिए युवाओं को “मतदान भी-सावधान भी” का मंत्र देकर बधाई दी है। JNU Election

ये भी पढ़िए …  जानिये कैराना लोकसभा सीट का सियासी इतिहास, हसन और हुकुम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही सियासत

अखिलेश यादव ने अपने X अकॉउंट के माध्यम से कहा कि “PDA की एकजुटता ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में समेकित रूप से सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है और भाजपा समर्थित एबीवीपी को भारी अंतर से बुरी तरह हराया है। दलित अध्यक्ष सहित सभी विजयी पदाधिकारियों और उन्हें चुनने वाले सजग, सतर्क मतदाता विद्यार्थियों को भी बहुत बधाई और जेएनयू की नकारात्मक छवि बनाने वालों को आगे भी यूं ही हराते रहने व देशहित में सकारात्मक राजनीति का झंडा फहराते रहने के लिए शुभकामनाएं!” JNU Election

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  रामायण के राम अरुण गोविल रावण की ससुराल मेरठ से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने टिकट किया फाइनल

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “JNU के छात्रों की तरह देश भर के युवा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज में फैली ‘अभूतपूर्व बेरोज़गारी’, पेपर लीक होने की वजह से कहीं ‘नौकरी न मिलने की हताशा’ और ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’ के रूप में फैले भाजपा के ‘अथाह भ्रष्टाचार’ को हमेशा के लिए दूर करने के लिए, महंगी पढ़ाई और चतुर्दिक महंगाई से त्रस्त अपने परिवारों और आसपास के लोगों को भी भाजपा के खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।” JNU Election

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts